बूंदी। जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क का खुलासा (Illegal arms supply network exposed) करते हुए सोमवार को 3 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार (3 accused arrested with weapons) करने में सफलता अर्जित की है। सदर और तालेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल और 12 कारतूस बरामद (3 pistols and 12 cartridges recovered from the possession of the accused) किए। पुलिस आरोपियों से हथियारों की तस्करी को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि अवैध हथियारों के खरीदने-बेचने और कब्जे में रखने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत तीन हथियार तस्करों को हथियारों के साथ पकड़ा है। अवैध रूप से हथियार तस्करी को लेकर पुलिस को इनपुट मिला था। इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर तस्करों को पकड़ने के लिए टीम को सक्रिय किया। बूंदी पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड के सुपरविजन में सदर थाना एसएचओ भगवान सहाय ने अपनी टीम के साथ हथियार तस्कर सोनू कुमार सोनगरा पुत्र दुलीचन्द जीनगर निवासी माटुन्दा रोड को डिटेन किया तो उसके कब्जे से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने हथियार तस्कर जितेन्द्र पुत्र कल्याण निवासी नारायणपुर थाना बसोली हाल निवास एसबीआई बैंक के पास तालेडा हथियार सप्लाई के लिए बूंदी आने वाला है। इस पर पुलिस ने जितेन्द्र को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में तालेड़ा निवासी तस्कर मनुप्रतापसिंह पुत्र रणजीत सिंह का नाम सामने आया।
यह भी पढ़े : जयपुर हेरिटेल मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, ACB जांच में भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित
इस पर तालेड़ा थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने उच्च अधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनुप्रतापसिंह पुत्र रणजीतसिंह निवासी हाडो का पीपल्दा थाना तालेडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल लोहे की व 3 कारतूस बरामद किए। पुलिस तीनों हथियार तस्करों से हथियार लाने और बेचने के नेटवर्क से जुडे़ अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।