in

टोंक में ट्रक-कुरूजर की टक्कर, एक बच्चे सहित दो की मौत, 16 घायल, चौथ माता के दर्शन कर लौट रहे थे

टोंक। जिले के सोप थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे पर रविवार देर रात एक ट्रक और कुरूजर जीप की टक्कर (Truck and cruiser jeep collide) हो गई। हादसे में डेढ़ साल के बच्चे सहित दो जनो की मौत (Two people including one and a half year old child died in the accident) हो गई और 16 लोग घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया, जहां से 4 को जयपुर और एक को कोटा रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बूंदी जिले के लाखेरी से एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ सवाई माधोपुर जिले के चौथ बरवाड़ा स्थित माता मंदिर में दर्शन (Darshan in Mata Temple situated in Chauth Barwada) के लिए गया था। वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया।

सोप थाने के एएसआई सुखलाल ने बताया कि हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे कार्तिक पुत्र दिनेश शर्मा निवासी माखिदा देई जिला बूंदी की टोंक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में, सोनू उर्फ देवेन्द्र 36 साल पुत्र बाबूलाल शर्मा लोहावद थाना अयाना जिला कोटा की जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल टोंक रेफर कर दिया। जहां से 4 घायलों को जयपुर, एक को कोटा रेफर किया गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : जयपुर में जुआ खेलते 32 बड़े व्यापारी गिरफ्तार, 17 लाख रुपए कैश बरामद, जुआरियों को जमानत पर छोड़ा

ये सभी लोग चौथ के बरवाड़ा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सोप थाना क्षेत्र में नाईयों के टापरा के पास हादसे का शिकार हो गए। जो आपस में रिश्तेदार है, अलग-अलग जगह के रहने वाले है। हादसे के बाद उनियारा सीओ सलेह मोहम्मद भी अस्पताल पहुंचे, घायलों का आरोप है कि हादसे के बाद आसपास के लोग पंहुचे, लेकिन एम्बुलेंस को पंहुचने में एक घंटा लग गया। निजी वाहनों से पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पंहुची, इसके बाद एम्बुलेंस से कुछ घायलों को अस्पताल लाया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जयपुर में जुआ खेलते 32 बड़े व्यापारी गिरफ्तार, 17 लाख रुपए कैश बरामद, जुआरियों को जमानत पर छोड़ा

राजस्थान में 8वीं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को मिलेंगे टैबलेट्स, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला