in

ईद उल अदहा पर खुदा की बारगाह में झूके हजारों सर, मांगी अमन चैन की दुआएं

बूंदी। ईद उल अदहा के मौके पर शहर काज़ी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने मीरा का बाग स्थित बड़ी ईदगाह व मुख्य ईदगाह नवलसागर तालाब पर गुलामे गौस ने ईदउल अदहा की नमाज अदा कराई। इस अवसर पर शहर सहित देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआएं की गई। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद और क़ुरबानी सिलसिला शुरू हो गया।

शहर के मीरा के बाग स्थित ईदगाह में हजारों की तादाद में मौजूद नमाज़ियों के सामने तकरीर करते हुए शहर काज़ी मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहा की लोगों को तकलीफ के वक़्त सब्र करना चाहिए जैसे अल्लाह के प्यारे बंदों ने किया, खास तोर पर हजरत इब्राहिम नबी और हजरत इस्माईल नबी ने किया। उन्होंने कहा कि कुरबानी केवल जानवर ज़िबह करने की नहीं है। इंसानो को इससे सबक़ लेना चाहिए। अल्लाह का संदेश है कि इंसानों को नफ्स की, झूंठ बोलने की, हराम कमाने की, दूसरे का हक़ दबाने कीे, भाई बहनो से रिश्तें तोड़ने की, तक्ब्बूर और घमंड की, आपसी दूश्मनी करने जैसी बुराईयों की कुरबानी करना चाहिए।

हमें हमेशा सच बोलने की कोशिश करनी चाहिए और सच्चों का साथ खुलकर देना चाहिये। उन्होने कहा कि ईद का मतलब खुशी और खुशी यूं ही नहीं मिल जाती, खुशी पाने के लिए काफी मेहनत और जद्दोजहद करनी पड़ती है, कुर्बानियां देनी पड़ती है तब जाकर खुशी मिलती है, इसी का नाम ईद है। उन्होंने कहा कि इस्लाम सब्र और कुर्बानी का पैगाम देता है। इस मौके पर उन्होंने कहा की नौजवानों को बुजुर्गों के बताएं रास्ते पर चलते हुए भलाई और इंसानियत के लिए काम करने और बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाने के लिए गोर और फिक्र करना चाहिए। इस्लाम हमेशा अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली का पैगाम देता रहा है। इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं भी की। इस अवसर पर नायब शहर काजी मौलाना नूर मोहम्मद ने सलात पढ़ा। इसके बाद शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने ईद उल अदहा की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया व देश और प्रदेश के अमन-चैन की दुआ की गई।

ये रहे मौजूद
इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जफर बख्श, एडवोकेट नवेद कैसर लखपति, बड़ा मदरसा सदर हाजी गयासुद्दीन अंसारी, जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष हारून खान, एडवोकेट रियाजुद्दीन, मेहबुब शेरवानी, पार्षद समीर मोहम्मद, रईस, इरफान, पूर्व पार्षद मोहम्मद रऊफ, वसीम खान, मौलाना टेलर, इब्राहीम बराकाती, हसन भाई, सैफ अली खटावत, रईस भाई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पति को छोड़ खुशबू ने प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा, 8 साल पहले स्कूल में हुआ था प्यार

आधिकारी और जन प्रतिनिधियों का किया स्वागत
ईद की मुबारक बाद देने मीरा गेट स्थित ईदगाह पहुंचे जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने इस्तकबाल किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

उनियारा पुलिस ने 26.88 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाईक भी जप्त

RSMSSB : राजस्थान में 1963 पद पर पटवारियों की होगी सीधी भर्ती, वित्तीय स्वीकृति मिली