बूंदी। दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज संस्थान महावीर जयंती महोत्सव (Mahavir Jayanti Festival) समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक व मनोरजंन सहित 11 दिवसीय कार्यक्रम होंगे। 11 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ जयंती महोत्सव का आगाज (Jayanti Mahotsav begins with flag hoisting) होगा।
मंगलवार को चौगान जैन मंदिर में महोत्सव कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन किया गया। समाज अध्यक्ष रविंद्र काला व मंत्री संतोष पाटनी ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा बांधा जाएगा, शाम को णमोकार महामंत्र का पाठ,12 अप्रैल को जैन आगम के विभिन्न विषयों पर सांय 7.30 बजे से मौखिक अभिव्यक्ति, 13 को निबंध प्रतियोगिता, 14 को हायर सैकंडरी स्कूल में हर वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे पोस्टर सजाओं प्रतियोगिता,15 को बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता होगी।
जयंती संयोजक गुंजन जैन व उप संयोजक प्रमोद गंगवाल, रोबिन कासलीवाल व मनीष बडज़ात्या ने बताया कि 17 अप्रैल को चौगान जैन नोहरे में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निरूशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जाएगा। सांय 7 बजे लघु नाटिका, 18 को दोपहर 2 बजे अष्ट द्रव्य सजाओं प्रतियोगिता, सांय 7.30 बजे से रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता, 19 को एक शाम भगवान महावीर के नाम, 20 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण व 21 अप्रैल को सांय 7.30 बजे से पालना झुलाना एवं संगीतमय महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
यह भी पढ़े: Talwas : खजूर की पत्तियों से शादी में दूल्हे का सेहरा, संरक्षण के अभाव में ये कला अब हो रही विलुप्त
इस दौरान सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक ओमप्रकाश बड़जातिया, सरावगी समाज के उपाध्यक्ष प्रदुमन पाटनी, समाजसेवी राजकुमार बड़जातिया, भोजन संयोजक सुनील बाकलीवाल,उप संयोजक रमेश बड़जातिया, राजेंद्र कासलीवाल,महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल मंत्री एकता पापड़ीवाल, शकुंतला बड़जात्या,रेखा काला आदि समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।