विशाखापत्तनम। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दमदार खेल दिखाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। रविवार (31 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी। यह इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत है, जबकि चेन्नई की पहली हार है।
मैच में दिल्ली ने 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई टीम 6 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 45 और डेरेल मिचेल ने 34 रनों की पारी खेली। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
मुकाबले में धोनी ने अपना जलवा जरूर दिखाया और धांसू अंदाज में छक्के जमाए। मगर वो 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली टीम के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

चेन्नई टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम ने इस सीजन में पहला मैच गंवाया है, इससे पहले अपने दोनों मुकाबले जीते थे। पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया। उसके बाद गुजरात टीम को रौंदा था।
मगर चेन्नई जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपना जीत का खाता खोल लिया है। दिल्ली टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार मिली थी। फिर दूसरे मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने शिकस्त दी।
ऋषभ पंत और वॉर्नर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए, टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की यह पहली फिफ्टी है।
इनके अलावा इस सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर चेन्नई टीम के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके, रवींद्र जडेजा और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली।
मैच के लिए दिल्ली की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
मैच के लिए ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए। कुलदीप यादव चोट के कारण बाहर हुए, जबकि रिकी भुई को बाहर किया गया। उनकी जगह पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा की वापसी हुई थी। दूसरी ओर चेन्नई की प्लेइंग-11 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कोई बदलाव नहीं किया।

चेन्नई Vs दिल्ली हेड-टु-हेड
कुल मैच- 30
चेन्नई जीता- 19
दिल्ली जीता- 11
मैच में दिल्ली और चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिज्वी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान।
यह भी पढ़े: IPL 2024, GT vs SRH: गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से रौंदा, मिलर-सुदर्शन चमके
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।