लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मैच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ टीम ने 21 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की। गब्बर यानी शिखर धवन की 70 रनों की पारी बेकार चली गई।
मैच में पंजाब किंग्स को 200 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम 5 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। कप्तान धवन ने 50 गेंदों पर सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए। दोनों ने 102 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
मगर मिडिल ऑर्डर में पूरा मामला गड़बड़ा गया, तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 3 और मोहसिन खान ने 2 विकेट लेकर पंजाब टीम की कमर तोड़ दी और लखनऊ को मैच जिताया। इन दोनों के आगे सैम करन, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा कोई नहीं चल सका।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने धांसू शुरुआत की और 8 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली, जबकि इस मैच में कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 42 और क्रुणाल पंड्या ने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके।

राहुल की जगह निकोलस ने संभाली कप्तानी
लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल अनफिट हैं, इस कारण इस मुकाबले में वो कप्तानी नहीं कर सके, उनकी जगह निकोलस पूरन ने कमान संभाली। पूरन ने बताया था कि केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतरेंगे, ऐसा हुआ भी। मैच में राहुल ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए।
मौजूदा सीजन में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम का यह तीसरा और लखनऊ टीम का दूसरा मुकाबला रहा। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने पहला मुकाबला गंवाया था, अब दूसरा जीत लिया है। जबकि पंजाब ने 3 में से एक मैच जीता और 2 हारे हैं।
लखनऊ ने इस सीजन में जीत का खाता खोला
पंजाब टीम ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 4 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर लखनऊ टीम ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 रनों से हारा था, अब दूसरा जीत लिया है।
बता दें कि लखनऊ टीम ने 2022 सीजन में एंट्री की है। यह उसका IPL में तीसरा ही सीजन है। ऐसे में अब तक लखनऊ और पंजाब के बीच सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले गए हैं। इसमें लखनऊ टीम ने 3 और पंजाब ने एक मैच जीता है। लखनऊ के मैदान पर दोनों ने अब तक 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें LSG को जीत मिली।
लखनऊ Vs पंजाब हेड-टु-हेड
कुल मैच- 4
लखनऊ जीता- 3
पंजाब जीता- 1
मैच में ये है लखनऊ-पंजाब की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/नवीन उल हक (इम्पैक्ट प्लेयर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ।
यह भी पढ़े: RR vs DC : राजस्थान ने रोमांचक मैच IPL 2024 में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 12 रन से हराया
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।