in

IPL 2024, RR vs LSG : संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर दिलाई धांसू जीत

IPL 2024 के 17वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हरा दिया। रविवार (24 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ को जीत के लिए 194 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने 60 रन तक अपने चार विकट गंवा दिए थे, क्विंटन डिकॉक (4) और देवदत्त पडिक्कल (0) को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। वहीं आयुष बडोनी (1) को साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा। इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा (26) को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।

यहां से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी कराई। राहुल और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई। राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा. राहुल के बाद मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन चलते बने।

यहां से निकोलस पूरन पर जीत की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। पूरन ने 4 चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 41 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजों संदीप शर्मा और आवेश खान ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।

संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी
मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। जोस बटलर सबसे पहले आउट हुए, जिन्हें नवीन उल हक ने चलता किया। फिर अच्छी बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवान ने मोहसिन खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। 49 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने 93 रनों की साझेदारी करके पारी को मोमेंटम प्रदान किया।

रियान पराग ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। वहीं सैमसन ने 3 चौके और छह सिक्स की मदद से 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 20 रन बनाए, नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लखनऊ की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को जगह मिली। वहीं राजस्थान ने अपनी प्लेइंग-11 में जोस बटलर, नवीन उल हक, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट को बतौर ओवरसीज प्लेयर्स शामिल किया।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर।

IPL में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक तीन बार आमने-सामने हुए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच जीते, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मुकाबले में जीत मिली। जयपुर में जब पिछली बार दोनों टीमों का मैच हुआ था, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी थी।

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुष कोटियन, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।

यह भी पढ़ेIPL 2024, RR vs LSG : संजू सैमसन ने खेली धांसू पारी, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड– देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, शिवम मावी, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, एम. सिद्धार्थ, आयुष बडोनी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

झालावाड़ में दो सगे भाइयों समेत 5 की डंपर से कुचल कर हत्या, थाने में रिपोर्ट देने जा रहे थे उससे पहले कर दिया कांड

सुनील शर्मा का जयपुर शहर से चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने खाचरियावास को बनाया प्रत्याशी