इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रनों से जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए। मगर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस मुकाबले में केकेआर ने जीत के लिए 209 रनों का टारगेट रखा (KKR set a target of 209 runs to win) था, जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी (Sunrisers Hyderabad team could score only 204 runs for seven wickets)।
आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, हर्षित राणा के उस ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का लगया, फिर अगली गेंद पर एक रन बना। फिर तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया। अब तीन गेंदों पर 6 रन बनाने थे, चौथी गेंद पर जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी। क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सुयश शर्मा के हाथों लपके गए। अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। सुनील नरेन (2) रनआउट हुए, वहीं वेंकटेश अय्यर (7) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) को टी. नटराजन ने पवेलियन भेजा। जबकि उप-कप्तान नीतीश राणा स्पिनर मयंक मार्कंडेय का शिकार बने।
रसेल की तूफानी बैटिंग
51 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद फिल साल्ट और रमनदीप सिंह के बीच 54 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी ने केकेआर को मोमेंटम प्रदान किया. साल्ट ने तीन चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 40 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं रमनदीप ने 17 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था। साल्ट-रमनदीप के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल का शो देखने को मिला।
रसेल ने तूफानी बैटिंग करके कोलकाता को सात विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की, रसेल और रिंकू सिंह (23) के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हुई। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन से सबसे ज्यादा तीन विकेट लि।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी प्लेइंग-11 में एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्काे जानसेन और पैट कमिंस को ओवरसीज खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया। दूसरी ओर केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों को चांस दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्काे जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी. नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड- फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा।
यह भी पढ़े: IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे शाहरुख खान
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड- मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्काे जानसेन, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, नीतीश रेड्डी।