in

IPL 2024 : विराट कोहली मैदान पर कब करेगें वापसी? तारीख आई सामने

विराट कोहली को लेकर यह सवाल बना हुआ है कि मैदान पर उनकी वापसी कब होगी? विराट कोहली लंबे वक़्त से गायब हैं। बेटे अकाय के जन्म के चलते विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापस लिया था और तब से ही वह पब्लिक की नज़रों से दूर हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वह आईपीएल खेलेंगे? अगर खेलेंगे, तो कब उनकी वापसी होगी? (When will he return?) आइए जानते हैं।

विराट कोहली 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कैम्प ज्वाइन कर सकते हैं (Virat Kohli can join Royal Challengers Bangalore camp on March 19) क्योंकि इस तारीख को टीम का अनबॉक्स शो होगा। कोहली आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में दिखाई दिए थे, इसके बाद कथित तौर पर वह लंदन की सड़कों पर दिखाई दिए थे।

हालांकि न तो आरसीबी और न ही विराट कोहली ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह 19 मार्च को टीम के साथ शो में नज़र आएंगे। इसके अलावा इस बात को लेकर भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि कोहली वाकई आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं, टूर्नामेंट बहुत करीब है और वह किसी भी तरह से कहीं दिखाई नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई टीम का कोन होगा अगला कप्तान? जानिए इन बड़े नामों के बारे में

आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024 after IPL) खेला जाना है, जिसमें कोहली के सिलेक्शन पर पहले ही सवाल उठ चुका है। कहा जा रहा है कि उन्हें टी-20 विश्व कप की टीम से दूर रखा जा सकता है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, जहां तक हमें पता है, वह आईपीएल खेलेंगे। लेकिन वह आरसीबी स्क्वॉड कब ज्वाइन करेंगे, यह उन पर और उनकी टीम पर निर्भर करेगा। हमने इस बारे में नहीं सुना क्योंकि वह ब्रेक पर हैं। ज़ाहिर तौर पर, आईपीएल खिलाड़ियों के सिलेक्शन में अहम किरादार अदा करेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई टीम का कोन होगा अगला कप्तान? जानिए इन बड़े नामों के बारे में

RPSC 17 मार्च को आयोजित कराएगी दो पारियों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और PTI भर्ती परीक्षा, आज से जारी एडमिट कार्ड