in

महिला ने होटल मे खोई 6.67 करोड़ की अंगूठी, फिर ऐसे मिली, स्टाफ पर लगाया आरोप

Woman lost ring worth Rs 6.67 crore in hotel, then found it like this, blames staff

पेरिस के रिट्ज होटल में एक गेस्ट की 6.67 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अंगूठी गायब हो गई थी। यह अंगूठी मलेशियाई बिजनेस वुमेन की थी। महिला ने सीधे स्टाफ पर चोरी का आरोप लगा दिया। 13 दिसंबर 2023 ई बार घर की सफाई करते वक्त भूल से कोई कीमती चीज कूड़े मे चली जाए तो दिमाग खराब हो जाता है। अगर ऐसा कुछ किसी रेस्टोरेंट या होटल मे हो तो अक्सर लोग वहा के स्टाफ पर सीधे चोरी का आरोप लगा देते हैं। पेरिस के रिट्ज होटल मे ऐसा कुछ हुआ है।

जब पेरिस पुलिस को रिपोर्ट दी जब वह शॉपिंग के लिए बाहर गई तो होटल के कमरे मे टेबल पर रखी उसकी अंगूठी गायब हो गई थी। उसे संदेह कि इसे होटल के किसी कर्मचारी ने लिया है। आखिर कहां मिली करोड़ों की अंगूठी?होटल के अधिकारियों ने कहा रिट्ज के कर्मचारियो ने लापता अंगूठी की तलाश शुरू की है। सुरक्षा गार्डों को सफाई कर्मचारियो द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वैक्यूम क्लीनर के बैग मे मिली है। ऐसे मे अंगूठी को तब तक सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को सौंप दिया।

जब तक शनिवार को लंदन के लिए रवाना हुई महिला इसे लेने के लिए वापस नही आ जाती है। हाल ही मे न्यू हैम्पशायर मे ऐसा कुछ हुआ कि यहा एक महिला की शादी की अंगूठी किसी तरह कचरे के साथ चली गई थी। इसके बाद हुआ वह यकीन से परे दिलचस्प है। विंडहैम जनरल सर्विसेज के निदेशक डेनिस सेनिबल्डी ने बताया कि उन्हे शहर के एक सलैक्टमैन का फोन आया जिसने उन्हे एक लोकल निवासी से कॉन्टैक्ट कराया था।

उसने बताया उसकी शादी की रिंग गलती से कचरे के साथ चली गई। उसने मुझे कुछ डिटेल दी जैसे किस समय उसके पति ने कूड़ा बाहर फेंका, कूड़े के थैले मे क्या था, वह किस तरह की कार चला रहा था। न्यू हैम्पशायर में सफाई कर्मचारियों ने एक निवासी की खोई हुई शादी की अंगूठी का पता लगाने के लिए 20 टन कूड़े की खुदाई कर आखिरकार उसे ढूंढ निकाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Very sad news: Painful death of four panthers simultaneously, created panic in Bundi Forest Department

बड़ी दुखद खबर: एक साथ चार पैंथर की दर्दनाक मौत, बूंदी वन विभाग में मचा हडकंप

When the rope broke while strangulating, then he was murdered by hitting the chest with a nail, know the entire case of murder of BJP leader in UP

गला घोंटने पर रस्सी टूटी तो कील से सीने पर वार कर कि BJP नेता की हत्या, जाने पुरा मामला