यदि एक औरत को रिश्ते में खुशी ना मिले तो वो किसी की पत्नी होने के बावजूद भी पुरुषों की तरह एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (extramarital affair) करती हैं। इसलिए जरूरी है कि हर पति समय-समय पर सुनिश्चित करें कि उनकी पत्नी उनसे खुश है, या वह दिन दूर नहीं जब इस लेख की मदद लेनी पड़ेगी।
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर कायम होता है, ऐसे में अपने पार्टनर को धोखा देना किसी जुर्म से कम नहीं होता। लेकिन कई बार जब व्यक्ति अपने रिश्ते में खुश नही होता है या उसका पार्टनर उसकी अपेक्षाओं को पूरा नही कर पाता है तो वह किसी दूसरे से नजदीकियां बढ़ाने लगता है। इस तरह के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (extramarital affair) ना ही सिर्फ पुरुष करते हैं, बल्कि कई महिलाएं भी करती हैं। लेकिन कई स्टडी के अनुसार शादी के बाद पति को धोखा देने वाली महिलाओं की संख्या पत्नी को धोखा देने वाले पुरुषों की तुलना में बेहद कम है।
ऐसे में कहीं आपकी पत्नी भी तो आपसे बेवफाई नहीं कर रही, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए आप यहां कुछ जरूरी संकेतों को जान सकते हैं।
वैसे तो छोटी-छोटी चीजों से ही पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। सुबह एक-दूसरे के लिए चाय बनाना, काम से पहले गुड बॉय किस (Good Boy Kiss) देना, तारीफ करना, सरप्राइज करना, गले मिलना खुशहाल रिश्ते की कुंजी है। ऐसे में यदि आपकी पत्नी इन छोटी-छोटी चीजों को करना बंद कर दे, जो वह करती थी, तो यह संकेत हो सकता है कि वह किसी और पुरुष के लिए ये सब कर रही हो। इस संकेत का दूसरा मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपके साथ रिश्ते में खुश नही हो।
यदि आपकी पत्नी मोबाइल या लैपटॉप जैसे गैजेट्स की प्राइवेसी (Privacy) को लेकर अधिक चिंतित रहने लगी है, तो 99 प्रतिशत चांस हो सकते है कि वह धोखा दे रही है। इसके अलावा फोन आने पर अकेले जगह पर चले जाना, फोन को किसी दूसरे को देने से बचना, लैपटॉप या टैबलेट की ब्राउजर हिस्ट्री हटाना (Removing Browser History) भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (extramarital affair) का संकेत है। ध्यान रखें पति-पत्नी होने का मतलब जरूरी नहीं सारे पासवर्ड एक दूसरे के साथ शेयर किए जाएं लेकिन पार्टनर के साथ इसे शेयर करने में दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए।
खासतौर पर पत्नियो को यह पसंद होता है कि पति उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। ऐसे में यदि आपकी पत्नी अब आपके साथ कहीं जाने से बचती है, या साथ में कम से कम समय बिताने की कोशिशं करती है, आपके देर तक घर से बाहर रहने पर एतराज नहीं जताती है, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यह बदलाव उसके किसी दूसरे मर्द के साथ रिलेशन (Relation) का परिणाम भी हो सकता है।
यदि आजकल आप अपनी पत्नी को हर समय फोन पर बात करते या मैसेज करते पाते हैं, तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि यह संकेत है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के ज्यादा नजदीक जा रही है। इसके साथ ही उनके मूड पर गौर करें, यदि वह बिना बात खुश या दुखी नजर आए तो यह बात और भी पक्की हो जाती है।
अपने पार्टनर के साथ सेक्स नहीं करना या हमेशा इससे बचने की कोशिश करना धोखेबाज पार्टनर की सबसे बड़ी पहचान है। लेकिन इसके दूसरे भी कारण हो सकते हैं, जैसे आपका करीब आना पसंद ना होना।