Utter Pradesh से आए दिन खौफनाक खबरे लगातार सामने आती रहती है। ऐसे में लखनऊ (Lucknow) महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट से एक घटना सामले आई है। यहां आदित्य कपूर नामक व्यक्ति है जिसका कपड़ो का कारोबार था, उसने दरवाजा देर से खोलने को लेकर पत्नी से हुए विवाद किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार हो गया।
युपी कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) में महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट में आदित्य कपूर का परिवार रहता है, शनिवार रात करीब 12.30 बजे आदित्य कपूर अपने घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने के लिए घंटी बजाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो इससे आदित्य कपूर को गुस्सा आ गया और जब दरवाजा खुला तो उनका पत्नी से विवाद शुरू हो गया।
जिसके बाद दोनों के बीच तेज बहस होने लगी। इस बीच Kitchen में रखे चाकू से पत्नी पर आदित्य कपूर ने हमला कर दिया। घायल पत्नी शिवानी डाइनिंग टेबल के पास पड़ी हुई थी। खून ज्यादा बहने की वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत की सूचना के बाद पति मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बीते 6 महीने पहले ही आदित्य कपूर महानगर स्थित पेपर मिल कॉलोनी इलाके के अलाया अपार्टमेंट में रहने आए थे। आदित्य कपूर की उम्र 43 साल बताई जा रही है, उनकी हजरतगंज क्षेत्र में कपड़ा की दुकान है।