in

देखे Video – सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!

देखे Video - सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!

सांप (Snake) कितना खतरनाक जीव है ये तो सभी जानते है। जब ये जीव इंसान के सामने आता है तो सभी कि रूह कांप जाती है। भले ही वो जीव जहरीला हो या ना हो, सिर्फ उसे देखते ही आदमी घबरा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को सांप की जान बचाते हुए देखा है? हाल ही में एक पुलिसकर्मी (Policeman) का ऐसा ही किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल ट्विटर अकाउंट @anwar0262 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें पुलिसकर्मी एक सांप जान बचाते दिख रहा है, वो एक सांप को CPR देता नजर आ रहा है। CPR का अर्थ होता है Cardiopulmonary Resuscitation ये एक इमर्जेंसी प्रोसीजर है, जिसके जरिए जान बचाई जा सकती है। जब दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे, तो सीने को दोनों हाथों से दबाकर, और मुंह से मुंह सटाकर मरीज को आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई कि जाती है। जिससे दिल कि धड़कने फिर से शुरू हो जाती है।

वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी (Policeman) सांप (Snake) के मुंह को अपने हाथ में पकड़ा है और दूसरे हाथ से उसके शरीर को पकड़े हुए है। वो सांप के सीने को अपने कान से लगाकर उसकी धड़कन सुनने की कोशिश करता है। फिर वो सांप के मुंह से मुंह सटाकर उसके अंदर हवा भरता है, सांप बिल्कुल निर्जीव लग रहा है। वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। पुलिसकर्मी उसके सीने को दबाता है, फिर मुंह में हवा भरता है. फिर वो सांप के ऊपर पानी डालता है।

यह भी पढ़ें: आखिर रात में क्यों रोते है कुत्ते, क्या उन्हें नज़र आती है आत्माएं, या है कोई और बढ़ा कारण

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो ये वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है, जानकारी के अनुसार सांप कीटनाशक के पानी में गिर गया था, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया। पेस्टीसाइड पीने से उसकी जान भी जा सकती थी, तब वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी, अतुल शर्मा ने उनके मुंह में हवा भरी और जान बचाई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Weight Loss Tips - वजन कम करने के ऐसे नुस्खे, पहले दिन से दिखेगा असर

Weight Loss Tips – वजन कम करने के ऐसे नुस्खे, पहले दिन से दिखेगा असर

वजन कम करने में अलसी के बीज है जादूगर, ऐसे करे इस्तेमाल

वजन कम करने में अलसी के बीज है जादूगर, ऐसे करे इस्तेमाल