बूंदी। तिरंगे गुब्बारों से सजा रेलवे स्टेशन, ढोल-नगाड़ों की थाप पर वंदे भारत ट्रेन की अगवानी के लिए प्रतीक्षारत जनसमूह। मौका था बूंदी की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी वंदे भारत ट्रेन के स्वागत का।
उदयपुर से चलकर आगरा फोर्ट (Agra Fort from Udaipur) जाने वाली इस महत्वाकांक्षी ट्रेन ने सोमवार सुबह बूंदी के पर्यटन के सुनहरे सपनों को पंख लगाते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 पर अपने नियत समय पर प्रवेश किया। इसके साथ ही, बूंदीवासियों के सपनों को पूरा करते हुए, ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। होटल फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी (Divisional President of Hotel Federation Ashok Maheshwari) की अगुवाई में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने ट्रेन का अभूतपूर्व स्वागत किया। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन बूंदी स्टेशन पर पहुंची, फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पहाड़िया, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अनिल मूंदड़ा, जवाहर बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, सचिव लोकेश सुखवाल, सलाहकार महेश पटौदी, कोषाध्यक्ष भगवान मंडोवरा, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, कार्यकारिणी सदस्य आलोक दाधीच और मुकेश शर्मा ने ट्रेन के लोको पायलट को चुनरी का साफा पहनाया।
इसके बाद, फेडरेशन के पदाधिकारियों ने लोको पायलट सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का माल्यार्पण किया और बूंदी के प्रसिद्ध लड्डुओं से मुंह मीठा करवाया। इस दौरान फेडरेशन की ओर से लोको पायलट और स्टाफ सदस्यों को बूंदी की पेंटिंग्स भी भेंट की गईं।

फेडरेशन ने चलाई थी मुहिम
बूंदी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव (vande bharat train stoppages) की खबर न मिलने पर होटल फेडरेशन की बूंदी इकाई ने इसे बूंदी के साथ सोतेला व्यवहार बताते हुए संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद, फेडरेशन ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बूंदी में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर पत्र व्यवहार शुरू किया। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बूंदी स्टेशन (Bundi Station) पर ट्रेन के ठहराव की मांग को जोरदार तरीके से रखा। लोकसभा अध्यक्ष ने पर्यटन और रेल सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत ट्रेन के बूंदी स्टेशन पर ठहराव के प्रति आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़े : हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन को देश विदेश में पहचान देने के लिए कार्य योजना तैयार – अशोक माहेश्वरी
बूंदी के पर्यटन को मिलेगी नई दिशा
संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि बूंदी के पर्यटन को गति देने के लिए यहां उदयपुर, आगरा सहित अन्य शहरों से कनेक्टिविटी रखते हुए ट्रेनों का ठहराव बहुत जरूरी है। वंदे भारत ट्रेन बूंदी के पर्यटन में नई क्रांति लाएगी। भविष्य में बूंदी पर्यटन के मुद्दों को फेडरेशन के माध्यम से उठाकर समाधान की दिशा में बेहतर प्रयास किए जाएंगे।