in

सर्दियों में सफेद होते बालों पर ऐसे करे मेहंदी का इस्तेमाल, होगा जबर्दस्त फायदा

सर्दियों में सफेद होते बालों पर ऐसे करे मेहंदी का इस्तेमाल, होगा जबर्दस्त फायदा

सर्दियां आने वाली है, पर बालों की समस्या (hair problem) लगभग गर्मियों कि जैसी ही है। खासकर बात अगर सफेद होते बालों कि की जाए तो सफेद होते बालों के लिए मेहंदी का इस्तेमाल (Use of henna for graying hair) बहुत पुराना हो गया है। क्योकि, मेहंदी ठंडी होती है और बालों में इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम की समस्या पैदा कर सकता है। इससे सर्दी में बीमार पड़ने और सर्दी जुखाम का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में यदि आप इसके इस्तेमाल के तरीके को बदला सकता हैं। तो,

सर्दियों में बालों के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते समय आप इन दो बातों का खास तौर पर ध्यान रखें (While using henna for hair in winter, you should especially keep these two things in mind.) –

आंवला में मिलाकर लगाएं मेहंदी (Apply mehndi mixed with amla)

आंवला सफेद बालों (Amla White Hair) को कम करने के साथ इन्हें काला करने में काफि मददगार साबित होता है। सर्दियों में बालों को मेहंदी लगाने के लिए आप इसका इस्तेमाल किया जाता है। आपको करना ये है कि आंवला उबालकर इसका पानी लें और इसमें मेहंदी (Henna) मिला लें। इसमें बाद इसमें नींबू का रस, कॉफी (Coffee), 2 कच्चे अंडे और 2 चम्मच तेल मिलाएं ताकि यह गाढ़ा पेस्ट बन जाए। पेस्ट को दो से तीन घंटे तक रखें और फिर बालों पर लगाएं, ताकि पूरा सिर ढक जाए। इसे 1 से 2 घंटे रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से अपने बालों को वॉश कर लें।

काले तिल के पानी में मेहंदी मिलाकर लगाएं (Apply henna mixed with black sesame water.)

काले तिल को पानी में डालकर उबालकर रख लें और फिर इस पानी में मेहंदी भिगोकर लगा लें। दरअसल, तिल गर्म होता है और ये मेहंदी की ठंडक को कम कर सकता है। इसके अलावा तिल एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर है जो कि स्कैल्प में गंदगी को कम करने के साथ, सूजन और डैंड्रफ को भी कम करने में मददगार है। तो, इस प्रकार से मेहंदी को काले तिल के पानी में मिलाकर लगाना आपके बालों के लिए फायदेमंद है।

मेहंदी के अलावा सर्दियों में बाल रंगने के विकल्प (Other than henna, hair coloring options in winter)

मेहंदी (Henna) के अलावा सर्दियों में आप कॉफी और इंडिगो पाउडर से भी अपने बालों को काला कर सकते हैं। इससे सर्दी लगने का भी खतरा नहीं होता है। तो, स्ट्रेस फ्री रहें और सर्दियों में आप इन तरीकों से अपने बालों को काला करें। इसके अलावा कोशिश करें उन फूड्स के सेवन का जो आपके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नही किये फॉलो ये सेफ्टी टिप्स तो बम कि तरह फटेगा बाथरूम में लगा गीजर

नही किये फॉलो ये सेफ्टी टिप्स तो बम कि तरह फटेगा बाथरूम में लगा गीजर

डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे पूर्व BJP सांसद, बेड नही मिलने के बाद बेटे कि मौत

डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे पूर्व BJP सांसद, बेड नही मिलने के बाद बेटे कि मौत