in ,

बेटे की लव मैरिज पर बवाल: बाप पर चढ़ाई कार, धारदार हथियारों से हमला

Uproar over son's love marriage: Father attacked by car, attacked with sharp weapons

राजस्थान के कोटा जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है। हमलावरों ने बुजुर्ग पर कार चढ़ा दी (Attackers ran car over old man) और इसके बाद धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में बुजुर्ग का एक पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल बुजुर्ग की पहचान सांगोद कस्बे के निवासी श्रीराम वैष्णव के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

लव मैरिज बनी विवाद की जड़

इस पूरे विवाद की जड़ पांच महीने पहले हुई एक लव मैरिज है। घायल बुजुर्ग के बेटे सोनू वैष्णव ने बताया कि उनके बड़े भाई दीपक वैष्णव ने अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह (love marriage with a girl) किया था। यह विवाह लड़की के परिजनों को रास नहीं आया और तभी से वे गुस्से में है। लड़की के परिजनों ने कई बार धमकियां भी दी थीं। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि इस मामले में सांगोद थाने में चार-पांच बार रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी थी। यहां तक कि पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी दी गई थी, मगर परिजनों की गुस्सा कम नहीं हुआ।

रेकी कर बुलाए हमलावर

सोनू वैष्णव के अनुसार, उनके पिता श्रीराम शुक्रवार को डीसीएम क्षेत्र स्थित अपने भूखंड पर गए थे। वहां से बाइक पर लौटते समय लड़की का भाई रास्ते में मिल गया। उसने पहले से उनकी रेकी कर रखी थी। इसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाया, जो टवेरा कार में पहुंचे। उन्होंने आते ही श्रीराम पर कार चढ़ा दी और फिर लोहे के पाइप तथा धारदार हथियारों से हमला किया।

दीपक ने भागकर बचाई जान

घटना के समय श्रीराम के बड़े बेटे दीपक भी उनके साथ थे। उन्होंने स्थिति को देखते हुए अपने बेटे दीपक को भागने के लिए कहा ताकि वह बच सके। दीपक वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन हमलावरों ने अपनी सारी नाराजगी बुजुर्ग श्रीराम पर उतार दी।

लड़की के बयान दर्ज

सोनू ने बताया कि दीपक की पत्नी ने शादी के बाद कोर्ट में बयान देकर अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए थे। शादी के बाद से दीपक और उसकी पत्नी गांव नहीं लौटे, लेकिन लड़की के परिजन इस शादी से इतने नाराज हैं कि लगातार विवाद कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

इस हमले के बाद सोनू वैष्णव ने उद्योग नगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।

यह भी पढ़े: थाईलैंड की लड़कियां जोधपुर के स्पा सेंटर में कर रही थीं अनैतिक काम, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद से सांगोद कस्बे और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। गांव के लोग भी इस बात से हैरान हैं कि शादी के पांच महीने बाद भी लड़की के परिजनों की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद जताई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Thai girls were doing immoral work in the spa center of Jodhpur, major police action

थाईलैंड की लड़कियां जोधपुर के स्पा सेंटर में कर रही थीं अनैतिक काम, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Tantrik became a murderer after watching Savdhaan India, mixed poison in Ganga water, took 3 lives

‘सावधान इंडिया’ देख तांत्रिक बना कातिल, गंगाजल में मिलाया ज़हर, फिर ली 3 की जान