Treatment of yellow teeth problem – पीले दांत (yellow teeth) किसी कि भी पर्सनलटी को बेकार बना सकते है। दांतों का पीलापन (yellowness of teeth) ऐसी दिक्कत है जो ना जाने कितने ही लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है। कई ऐसे फूड्स हैं जिन्हें खाने पर दांतों की बाहरी परत पीली (yellow outer layer of teeth) लगने लगती है और दांतों को सही तरह से साफ ना करना भी पीले दांतों (yellow teeth) की वजह बन जाता है। यूं तो बाजार मे दांत साफ करने के लिए अनेक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन सभी अच्छा असर दिखाएं यह जरूरी नहीं है और सभी को ट्राई करके सही प्रोडक्ट चुनना भी आसान काम नहीं होता है। ऐसे में आपके लिए यहां ऐसे नुस्खे दिए जा रहे हैं जो दांतों से प्लाक हटाते हैं (removes plaque from teeth) और उन्हें सफेद मोतियों सा चमकदार बनाने में असरदार हैं। इन आसान से नुस्खों को आजमाने पर आपको फिर कभी अपने पीले दांतों (yellow teeth) की वजह से शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ेगी।
नीम की दातुन
नीम की दातुन (neem toothpick) सचमुच दांतों के पीलेपन को दूर करने में असरदार साबित होती है। नीम का पेस्ट (Neem Paste) बनाकर भी दांतों पर लगाया जा सकता है। नीम के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण (Anti-inflammatory and antibacterial properties) दांतों की कई दिक्कतों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
तुलसी का पाउडर
नीम की दातुन (neem toothpick) ही नहीं बल्कि तुलसी का पाउडर (Tulsi Powder) भी दांतों को तेजी से साफ कर सकता है। तुलसी के टीथ वाइटनिंग गुण (Teeth whitening properties of basil) दांतों का पीलापन हटाते हैं और इससे दांत साफ करने पर प्लाक भी हट जाता है। कुछ तुलसी के पत्ते लें और उन्हें कुछ घंटे धूप में सुखाकर रख दें। पत्ते सूख जाने के बाद पीस लें। इस पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा
दांतों के पीलेपन (yellowness of teeth) को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का भी इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडा (Baking Soda) में पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को ब्रश पर लगाएं और दांतों पर मल लें। इस तरह ब्रश करने पर दांतों से प्लाक कम होने लगता है। बेकिंग सोडा से हफ्ते में 3-4 बार दांत ब्रश किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips – वजन कम करने के ऐसे नुस्खे, पहले दिन से दिखेगा असर
हल्दी का पेस्ट
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) को आपने सेहत और सुंदरता के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया होगा, लेकिन पीले दांत (yellow teeth) साफ करने के लिए भी आप हल्दी को इस्तेमाल में ला सकते हैं। हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे दांतों को साफ करें। हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों की कई दिक्कतों को दूर करते हैं।