in , ,

राजस्थान में ट्रिपल मर्डर: घर में सो रहे माता-पिता और बहन की हत्या, मचा हड़कंप, आखिर क्या है वजह?

Triple murder in Rajasthan: Murder of sleeping parents and sister in the house, created panic, what is the reason?

राजस्थान के नागौर के पादू थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के आगौश में हमेशा-हमेशा के लिए सुला दिया। हत्यारे ने अपने माता-पिता और बहन की शनिवार रात को सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। और सुबह बिस्किट खाते हुए थाने पहुंचकर वारदात की जानकारी दी (Reached the police station while eating biscuits and informed about the incident)। घटना की सूचना से इलाके में सनसी फैल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही में जुटे है।

दरअसल, नागौर के पादू में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या (Three members of the same family murdered in Padu, Nagaur) कर दी गई है, ये हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। घर में सो रहे पति-पत्नी और बेटी तीनों को एक साथ खत्म कर दिया (Husband, wife and daughter sleeping in the house, all three were killed together) गया है। सूचना मिलते ही पादू थाना पुलिस मौके पहुंची है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पादू अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मौत के बाद हड़कंप मच गया
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद हड़कंप (Panic after the death of three members of the same family) मच गया है। सुबह जैसे ही लोग उठे तो इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। परिवार वालों और परिजनों का बुरा हाल है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

एसएचओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पादूकलां कस्बे में रहने वाले ज्वेलर्स दिलीप सिंह, उसकी पत्नी राजेश कंवर और बेटी प्रियंका पर देर रात को नींद में सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर ह्त्या कर दी। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव पादूकलां मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है। हत्यारे मोहित (20) से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि मोहित हत्या करके रातभर घर में ही शवों के साथ रहा। रविवार सुबह जब दूध देने वाला आया तो मोहित ने उससे कहा कि आज दूध नहीं लेना है, क्योंकि घरवाले बाहर गए हुए हैं। इसके बाद मोहित घर से बिस्किट खाते-खाते पादूकलां थाने पर पहुंच गया। वहां जाकर उसने पुलिस के सामने सारी घटना बता दी।

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी मोहित साइको प्रवृत्ति का है। उसके पिता दिलीप सिंह के ज्वेलर्स कि शॉप थी। मोहित भी इसी शॉप पर बैठता था। वो अक्सर मोबाइल में बिजी रहता था। ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है। पुलिस ने हत्या के लिए काम में ली गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

यह भी पढ़े: Kota: आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, तीन दिन पहले हुए झगड़े में था गवाह

वहीं, हत्यारे बेटे को भी पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। नागौर एसपी नारायण टोगस भी हत्याकांड की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए मौके पर पहुंचे कर घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, हत्याकांड की सूचना के बाद पादूकला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Modi ji's Malaseri envelope of ₹ 21 remembered again... Ashok Chandna

22 मंत्रियों की शपथ के बाद मोदी जी का मालासेरी वाला ₹21 का लिफ़ाफ़ा फिर याद आ गया…. चांदना

Bhajan Lal government transferred 42 DOPT employees, see full list

भजन लाल सरकार ने किया 42 DOPT कर्मचारियों का तबादला, देखें पूरी सूची