बूंदी। शहर में 11 जनवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक 33 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण नैनवा रोड़ जीएसएस से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके कारण रजत गृह, नवजीवन संघ, इंदिरा कॉलोनी, जवाहर नगर, सुभाष नगर, रामा कृष्णा नगर, जनता कॉलोनी, प्रेम नगर, पुराना माटूंदा रोड, गांधीग्राम रोड, महावीर कॉलोनी, शास्त्री नगर, बुनकर कॉलोनी, पाइप फैक्ट्री, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड, माटूंदा रोड, बिबनवा रोड, पुलिस लाइन रोड, देवपुरा, सदर थाना, कोतवाली, सर्किट हाउस, नैनवा रोड पंप हाउस, जलदाय विभाग कार्यालय, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, बहादुर सिंह सर्कल, हॉस्पिटल, कलेक्ट्रेट, कोर्ट परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गुलाबी विहार, केसरी सिंह नगर, न्यू कॉलोनी, सूर्यमल कॉलोनी प्रोफेसर कॉलोनी, मारुति नगर, मालन मासी बालाजी रोड, जवाहर कॉलोनी, सीएमएचओ ऑफिस, राजकीय आईटीआई, श्योपुरा की बावड़ी व बिबनवा हाउस क्षेत्र।
33 केवी भाटा विलास जीएसएस से जुड़े मनोहर बावड़ी, बड़ी बागर, ब्रम्हपुरी, तेलीपाड़ा, तिवारी पाड़ा, छोटा बाजार, फरासों का तकिया, नागदी बाजार, इमाम चौक, मीरा गेट, होली का खूंट, पशु चिकित्सालय, खाईलैंड मार्केट, नारु की बावड़ी, मल्लासाहा का मंदिर, सेठ जी का चौक, काले महलो की गली, दलेलपुरा, फुल सागर, चमन कादरी, टीवी टावर, पीएचईडी भाटा विलास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़े: नगरपालिका का वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
इसी प्रकार 11 जनवरी शनिवार को 11 केवी नंबर 6 फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा, जिसके चलते विनायक नगर, जेपी होटल, स्वीट होम कॉलोनी, कुंभा नगर, त्रिमूर्ति कॉलोनी, शक्ति नगर, तिरुपति विहार, श्रीनाथ पुरम, छत्रपुरा शीतला गली, पूजा विहार की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 04बजे तक बाधित रहेगी।