जयपुर। प्रदेश में शुष्क मौसम से सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। चार दिन से लगातार गलनभरी सर्दी के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है। हाड़कंपाने वाली सर्दी के बीच कोहरा रिमझिम के रूप में सड़कों पर बरसता नजर आया। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में ओलावृष्टि, मेघगर्जन (Meteorological Department warns of hailstorm, thunder in Rajasthan) और वज्रपात का बड़ा अलर्ट जारी (Major alert of thunderstorm issued) किया है।
विभाग के अनुसार 9 जनवरी को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और टोंक में ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे संग उत्तर- पूर्वी सर्द हवाओं चलने से लोग कांप उठे। रिमझिम बरस रहे कोहरे ने जमीन को तर कर दिया। चूरू में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। दोपहर 12 बजे तक शीतलहर और कोल्ड-डे के कारण लोग ठिठुरते रहे। दोपहर तीन बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इसके बाद कोहरा छंटा तो आसमान में हल्की बादलवाही रही। शाम होते ही सर्दी के असर ने लोगों को सताना शुरू कर दिया। मौसम केंद्र पर शनिवार को अधिकतम 14.09 व न्यूनतम तापमान 05.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवाओं की गति 01.09 किमी प्रतिघंटा रही। जबकि हवा में आद्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। कमजोर पश्चिमी तंत्र के सक्रिय होने से मेघ गर्जना के साथ मावठ की हल्की बारिश होने के आसार (Chances of light rain in Mawath) बनें हैं। 9 जनवरी को ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम में बदलाव के बाद पारे में उछाल आने की भी संभावना है। तारानगर क्षेत्र में शनिवार को कड़ाके की सर्दी का असर रहा। कोहरे के साथ रिमझिम बरसी ओस ने सड़के तर कर दी। कस्बा पूरे दिन कोहरे के साये में रहा। धूप नहीं खिलने से दिनभर लोगों को सर्दी धुजाती रही। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शीतलहर के डर से लोग घरों में दुबके रहे। लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। सर्दी से बचाव को लेकर कई जगह अलाव तापते दिखे। कड़ाके की सर्दी से आमजन के अवावा पशु भी परेशान हैं।
इधर, सर्दी ने कोटा संभाग में भी लोगों को बेहाल कर दिया है। नए साल में सूर्य की झलक तो दिख रही है, लेकिन वह केवल नाममात्र की। सुबह से ही कड़ाके की सर्दी से लोगों को अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे व्यापारी भी दुकानें देर से खोल रहे हैं।
कोटा और आसपास के जिलों में सर्दी का असर है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सर्दी ने परेशान कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी के तेवर बरकरार रहने वाले हैं। रविवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़े: पुलिस चौकी बनी आग का गौला, दो कांस्टेबलों ने बाहर भागकर बचाई जान
हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 8 जनवरी को कोटा संभाग के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसी तरह 9 जनवरी को बारां, बूंदी, में बादलों की गरज के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है।