in

महिला के हाथ में था बच्चा, कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, देखें- खौफनाक वीडियों

महिला के हाथ में था बच्चा, कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, देखें- खौफनाक वीडियों

कुत्ते (Dogs) और इंसान के बीच का रिश्ता गहरा होता है। इंसान अपनी सेफ्टी और अकेलेपन को दूर करने के लिए कुत्ते पालते हैं, कई लोग तो इन डॉग्स (Dogs) को अपने बच्चों सा ट्रीट करते हैं। समय के साथ कई महंगे-महंगे कुत्तो की ब्रीड सामने आई, सामान्यतया ये डॉग्स क्रॉस ब्रीड (Cross Bread Dog) होते है। इसमें से कुछ छोटे होते हैं तो कुछ बेहद बड़े, दो अलग-अलग नस्ल के डॉग्स आपस में एक नई किस्म बनाते हैं। लेकिन हाल के दिनों में देखा गया है कि ऐसे कई क्रॉस ब्रीड डॉग्स (Cross Bread Dog) खतरनाक साबित हो रहे है। ये कुत्ते इंसानों पर जानलेवा हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।

बीते दिनों एक डॉग अटैक (Dog Attack) का एक वीडियो शेयर किया गया था इसमें एक महिला के गोद से ही कुत्ते ने उसके बच्चे को छीन लिया। इसके बाद लगातार डॉग बच्चे को नोचता रहा। घटना तब हुई जब महिला अपने बच्चे के साथ सड़क के किनारे चल रही थी। इस दौरान उसी सड़क पर घूमते एक डॉग की नजर बच्चे पर पड़ी और उसने झट से मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन कुत्ते ने बच्चे को नोचना बंद नहीं किया।

बता दे कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस खौफनाक अटैक का वीडियो वायरल (Viral Video) किया गया हैं। वीडियो में एक महिला अपनी छोटी सी बेटी को लेकर सड़क पर चलती हुई नजर आई। तभी उसके किनारे से काला रंग का एक कुत्ता गुजरा। कुत्ते ने महिला की बेटी पर अटैक करने की नियत से उसकी तरफ दौड़ लगाई, महिला ने अपनी बेटी को बचाने के लिए कुत्ते से ही पंगा ले लिया। लेकिन कुत्ते ने हमला करना बंद नहीं किया, बार-बार वो बच्ची पर झपट रहा था। उसने कई बार मां की गोद से बच्ची को छीनकर उसे दांत गड़ाए।

Read More – पहले निकाह-फिर तलाक, खाली हाथ लौटी बारात! जाने कारण

सड़क पर इस हमले के दौरान वहां कोई भी नजर नहीं आया, लेकिन महिला की चीख सुनकर एक बूढ़ी महिला वहां आई। उसने तुरंत अंदर से एक लाठी उठाई और कुत्ते को मारने के लिए दौड़ी। कुत्ता तब भी खौफनाक अंदाज में बच्ची पर अटैक किये जा रहा था। आखिर में मां ने डंडा उठाया और डॉग को खदेड़ दिया। लेकिन इस शॉकिंग वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पहले निकाह-फिर तलाक, खाली हाथ लौटी बारात! जाने कारण

पहले निकाह-फिर तलाक, खाली हाथ लौटी बारात! जाने कारण

इस तस्वीर को देखने के बाद आप छोड़ देंगे पनीर खरीदना

इस तस्वीर को देखने के बाद आप छोड़ देंगे पनीर खरीदना