in ,

मासूम बच्ची से रेप करने वाला सब इंस्पेक्टर बर्खास्त, लोगों ने थाने से निकालकर पिटा

The sub inspector who raped an innocent girl was dismissed, people took him out of the police station and beat him up.

राजस्थान के दौसा जिले में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape of 4 year old innocent girl) करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग ने सेवा से बर्खास्त (Sub Inspector dismissed from service by police department) कर दिया है। आरोपी एसआई भूपेन्द्र सिंह की बर्खास्तगी (Dismissal of accused SI Bhupendra Singh) का आदेश राज्य के डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आईजी ने जारी किया है।

दरअसल, राहूवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को बहला-फुसलाकर कमरे पर बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर दरिंदगी की। वहीं, मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए थे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को थाने से खींच कर निकाला और जम कर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने, थाने के संपूर्ण स्टाफ को निलंबित करने की मांग की गई थी। साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग रखी थी।

राज्य में विधानसभा चुनाव होने के चलते भूपेंद्र सिंह की ड्यूटी राहुवास थाने में लगी थी, आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह गांव के ही एक मकान में किराए पर रहता था। इस दौरान जब उसके रूम के पास खेलते हुए एक 4 साल की बच्ची पहुंची थी जिसे बहला फुसलाकर भूपेंद्र कमरे में ले गया था।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संपूर्ण थाना लाइन हाजिर होगा। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सीएम से बात की जाएगी।

भाजपा हुई हमलावर
वहीं, बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है। इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए। जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ें: पुलिस और एसएसटी टीम ने नाकाबंदी में 85 किलो चांदी पकड़ी, 1.2 क्विंटल मिठाई के लिए सैंपल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कुशासन और जंगलराज का परिणाम, दौसा जिले में एक छोटी बच्ची के साथ सब इंस्पेक्टर ने की दरिंदगी। जनता कांग्रेस के इन कुकर्मों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police and SST team caught 85 kg silver in blockade, sample for 1.2 quintal sweets

पुलिस और एसएसटी टीम ने नाकाबंदी में 85 किलो चांदी पकड़ी, 1.2 क्विंटल मिठाई के लिए सैंपल

Vasundhara's supporters became a headache for BJP, some moved away and some still stood in the election field.

वसुंधरा के समर्थक बीजेपी के लिए बने सिर दर्द, कुछ हटे तो कुछ अब भी चुनाव मैदान में डटे