in

पुलिस वालों ने ही कार सवार के डेढ़ लाख निकाले!, ASI समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

पुलिस वालों ने ही कार सवार के डेढ़ लाख निकाले!, ASI समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

दौसा। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस विभाग अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच दौसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बीते दिनों यहां नाकेबंदी के दौरान पुलिस दल की ओर से कुछ कार सवार लोगों के डेढ़ लाख रुपए निकालने के मामला उजागर हुआ है। इस केस के सामने आने के बाद दौसा के कोतवाली थाना पुलिस ने महिला थाने के ASI समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

घटनाक्रम के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 16 अक्टूबर की रात को महिला थाने के जाब्ते को कलेक्ट्रेट चौराहे पर नाकेबंदी के लिए लगाया था। इसी दौरान एक कार सीकर से आगरा की तरफ जा रही थी, जब पुलिस ने कार को रुकवाया और उसकी जांच की तो 5 लाख रुपए मिले। इसके बाद महिला थाने के चार पुलिसकर्मियों ने कैश गिनने नहीं दिया और कार सवार लोगो को छोड़ दिया गया लेकिन जैसे ही कार सवार लोगों ने फतेहपुर-सीकरी के समीप कैश संभाला तो डेढ़ लाख रुपए कम मिला, जिसके बाद पीड़ित सीकर निवासी वीरेंद्र कुमार जाखड़ ने कोतवाली थाने में डेढ़ लाख रुपए निकालने का मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं DST टीम ने 30 लाख की अवैध शराब जब्त कर 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद चारों बर्खास्त
इसी मुकदमे के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जांच कर महिला थाने के एएसआई विनय कुमार, कांस्टेबल शिवचरण, राजेश और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। इधर बुधवार को चारों पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया और उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया। इस पूरे मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों पर पैसे निकालने के आरोप लगे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक एएसआई सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राजस्थान चुनावः कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आज नहीं होगी जारी, आखिर कहां फंस रहा पेच

Rajasthan Elections: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आज नहीं होगी जारी, आखिर कहां फंस रहा पेच

4 दिन के नवजात ने अंगदान कर बचाई 6 लोगो की जान

4 दिन के नवजात ने अंगदान कर बचाई 6 लोगो की जान