वाहन सीखने के लिए जरूरी होता है आप किसी सुरक्षित और खाली जगह पर ड्राइव करे। पर कुछ लोग मुख्य सड़क पर स्कूटी या बाइक चलाना सीखने चल देते हैं। एक शख्स ऐसे अपनी वाइफ को बाइक चलाना सीखा रहा था। अचानक बुरा हादसा हुआ कि वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया (social media) पर महिलाओ की ड्राइविंग को लेकर खूब मीम्स वायरल है। उन लड़कियो के लिए ज्यादा जो स्कूटी चलाती हैं। बहुत से लोगो ने तो उन्हे पापा की परी (papa’s angel) का टैग दिया है।
पर इन दिनो इंस्टाग्राम की गलियो मे एक हसबैंड-वाइफ का वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो मे पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा है। महिला बाइक चला तो लेती है पर जैसे ही मोड़ने लगती है तभी सामने से आ रही स्कूटी को भी देखकर वह ब्रेक नहीं लगा पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। पति दूर खड़ा बस चिल्लाता रहता है कि ब्रेक लगाओ… ब्रेक लगाओ। शख्स वीडियो फिल्माते हुए उसे गाइड कर रहा है।
महिला बाइक लेकर निकलती है। वह यू टर्न लेने लगती है कि तभी शख्स कहता है कि आगे देख लियो… रूक जा, रूक जा…। इस दौरान दूसरी तरफ से एक स्कूटी तेज रफ्तार मे आ रहा होता है। पर महिला बाइक के ब्रेक नही लगाती है। वह धीमे-धीमे मुड़ने लगती है। शख्स चिल्लाते हुए बार-बार महिला को ब्रेक लगाने को कहता है। इतने मे ही स्कूटी चालक और महिला की जोरदार टक्कर हो जाती है।
यह वीडियो देखने के बाद सैकड़ो यूजर्स ने कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा – वो सोच रही थी कि बाइक वाले के पास ब्रेक होगा मै अपना क्यों दबाऊं। दूसरे ने लिखा – बाइक मे ब्रेक कहां होते हैं ये बता देते। इसी तरह तीसरे यूजर ने लिखा – बाइक वाले की गलती है। वैसे आपका क्या कहना है यह वीडियो देखकर?