in

बीवी को बाइक चलाना सिखा रहा था शख्स, वही हुआ जिसका डर था, देखे वीडियो वायरल

The man was teaching his wife to ride a bike, what he feared happened, watch the viral video

वाहन सीखने के लिए जरूरी होता है आप किसी सुरक्षित और खाली जगह पर ड्राइव करे। पर कुछ लोग मुख्य सड़क पर स्कूटी या बाइक चलाना सीखने चल देते हैं। एक शख्स ऐसे अपनी वाइफ को बाइक चलाना सीखा रहा था। अचानक बुरा हादसा हुआ कि वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया (social media) पर महिलाओ की ड्राइविंग को लेकर खूब मीम्स वायरल है। उन लड़कियो के लिए ज्यादा जो स्कूटी चलाती हैं। बहुत से लोगो ने तो उन्हे पापा की परी (papa’s angel) का टैग दिया है।

पर इन दिनो इंस्टाग्राम की गलियो मे एक हसबैंड-वाइफ का वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो मे पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा है। महिला बाइक चला तो लेती है पर जैसे ही मोड़ने लगती है तभी सामने से आ रही स्कूटी को भी देखकर वह ब्रेक नहीं लगा पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। पति दूर खड़ा बस चिल्लाता रहता है कि ब्रेक लगाओ… ब्रेक लगाओ। शख्स वीडियो फिल्माते हुए उसे गाइड कर रहा है।

महिला बाइक लेकर निकलती है। वह यू टर्न लेने लगती है कि तभी शख्स कहता है कि आगे देख लियो… रूक जा, रूक जा…। इस दौरान दूसरी तरफ से एक स्कूटी तेज रफ्तार मे आ रहा होता है। पर महिला बाइक के ब्रेक नही लगाती है। वह धीमे-धीमे मुड़ने लगती है। शख्स चिल्लाते हुए बार-बार महिला को ब्रेक लगाने को कहता है। इतने मे ही स्कूटी चालक और महिला की जोरदार टक्कर हो जाती है।

यह वीडियो देखने के बाद सैकड़ो यूजर्स ने कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा – वो सोच रही थी कि बाइक वाले के पास ब्रेक होगा मै अपना क्यों दबाऊं। दूसरे ने लिखा – बाइक मे ब्रेक कहां होते हैं ये बता देते। इसी तरह तीसरे यूजर ने लिखा – बाइक वाले की गलती है। वैसे आपका क्या कहना है यह वीडियो देखकर?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Kota North, Shanti Dhariwal of Congress and Prahlad Gunjal of BJP put their strength in public relations.

कोटा उत्तर में कांग्रेस के शांति धारीवाल और भाजपा के प्रहलाद गुंजल ने जनसंपर्क में झोंकी अपनी ताक़त

China will leave America behind in space, China ready to build a base on the moon, Biden increases tension

अंतरिक्ष मे अमेरिका को चीन छोड़ देगा पीछे, चांद पर बेस बनाने को तैयार चीन, बाइडन कि बढाई टेन्शन