in

ATM मशीन से अचानक निकलने लगे डबल पैसे, फिर लूटने के लिए मची भीड़

ATM मशीन से अचानक निकलने लगे डबल पैसे, फिर लूटने के लिए मची भीड़

पहले के समय में Bank से पैसा निकालने के लिए घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था, लेकिन बदलते समय के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी (advanced technology) ने लोगों की इस परेशानी का भी समाधान निकालया। अब समय की बचत के साथ-साथ हर काम आसान हो चला है। देखा जाए तो हर काम अब ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन पहले की तरह अब लोगों को लंबी लाइन के धक्के नहीं खाने पड़ते, जब भी कैश की जरूरत हो, तुरंत ATM से पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन क्या हो जब एटीएम से दोगुने पैसे निकालने लगे, यकीनन ये किसी लॉटरी से कम नहीं होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ।

गौरतलब है कि ये मामला है लंदन का, जहां एकाएक ATM मशीन से अचानक डबल कैश निकलने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते एटीएम के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Ig1Ig3 नाम के युजर ने शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- ईस्ट हैम हाई स्ट्रीट पर कैश मशीन खराब हो गई, जिसके बाद ग्राहकों दोगुना पैसा मिलने लगा। बताया जा रहा है कि, एटीएम मशीन में कोई टेक्निकल एरर था, जिसकी वजह से दोगुने पैसे निकलने लगे थे।

ATM मशीन की खराबी की खबर लगते ही लोग बढ़चढ़कर डबल कैश का फायदा उठाने के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी समय के यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उन लोगों की जमकर खिंचाई भी की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इस टिप से मिलेगा निजात

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इस टिप से मिलेगा निजात

Gehlot's 7 guarantees vs PM Modi's one guarantee in Rajasthan, know which one has direct impact on the public

राजस्थान में गहलोत की 7 गारंटी बनाम पीएम मोदी की एक गारंटी, जाने किसका जनता पर सीधा असर?