राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार दिल्ली जा रहे हैं। सीएम जयपुर से दिल्ली के लिए रविवार दोपहर रवाना होंगे (CM will leave from Jaipur for Delhi on Sunday afternoon)। दिल्ली पहुंचकर वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम रात दिल्ली में रूकेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे है कि इस दौरान वह राजस्थान के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर भी पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा रविवार दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे (CM Bhajanlal Sharma will leave for Delhi by special plane at 1 pm on Sunday)। इस तरह अचानक उनका दिल्ली के लिए तय कार्यक्रम प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज कर रहा है। माना जा रहा कि इस दौरे पर वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते है।
वहीं दिल्ली जाने से पहले सीएम भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। क्योंकि मंत्रिमंडल की शपथ राज्यपाल को कलराज मिश्र को दिलानी है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ के दिन और जगह को लेकर भी संभवतया बात हो सकती है। हालांकि राजभवन सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट थीं।
मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें तेज
राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज (Speculation intensifies regarding cabinet expansion in Rajasthan) हो गई है। माना जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली से लौटने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। दिल्ली में आला नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वह रविवार को मंथन कर सकते है। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मंत्री मंडल पहली बार में संक्षिप्त होगा, जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री और पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी का नाम चर्चाओं में
लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो कामकाज
देश में 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव होने है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अब जल्द से जल्द अपने काम को गति देने की कोशिश करेगी, ताकि इसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिल सके। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने साफ कर दिया था कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जिस तरह से राजस्थान को विकास में पीछे धखेला है, उसे अब डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ाएगी और उसको लेकर काम शुरू हो गया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज मानते हुए काम को गति देना शुरू कर दिया है। मंत्रियों के नाम के साथ ही विभागों को बंटवारा होगा और कामकाज विधिवत रूप से शुरू हो पाएगा।