झालावाड़,(राहुल राठौर)। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक गलियारों से भी सुगबुगाहट तेज हो रही है। जिले की 4 सीटो के महासंग्राम में भाजपा ने ना तो चुनावी चौसर की बिसात बदली और ना ही पासे बदलते हुवे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तीनों वर्तमान विधायकों पर फिर से दाव खेला है, वही जिले की चारों विधानसभा में कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले है।
वही तीसरी और झालरापाटन की हॉट सीट पर समाजसेवी राय सिंह मोजावत भी धार पर लगे हुवे है, आज नवमी के दिन समाजसेवी राय सिंह मोजावत ने अहिल्या बाई की पावन नगरी सुनेल में पहुंचकर राजपूत समाज की कुल देवी की शोभायात्रा में अपनी हाजिरी लगाकर कुल देवी का आशीर्वाद लिया और माता जी से विजय श्री दिलाने की कामना की।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में चोरी का अनोखा मामला, 372 घरों की पूरी कॉलोनी, खिड़की-दरवाजे समेत गायब
वही उन्होंने सुनेल कस्बें के ऐतिहासिक राममंदिर में श्री राम भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. परिसर में माता जी की पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। समाजसेवी राय सिंह मोजावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मैं जब भी कोई बड़ा काम करता हूं तो देव दर्शन कर और उनका आशीर्वाद लेकर चलता हूं। इसी क्रम में मुझे सुनेल कस्बें में देवी की शोभा यात्रा में शामिल होनें का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैंने कुल देवी के दर्शन किए उन्होंने भरपूर आशीर्वाद दिया इनके साथ जनता ने भी आशीर्वाद दिया।