in ,

कोटा में तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए दौड़ाई कार, महिला की मौत, 44 किलो डोडा सहित 2 पकड़े

Smugglers ran car to escape from police in Kota, woman died, 2 including 44 kg Doda caught

कोटा। पुलिस को देख घबराए दो तस्करों ने शनिवार को भरे बाजार में कार दौड़ाकर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तस्करों को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के दौरान देवली माझी थाना क्षेत्र में भारी हंगामा और दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। पुलिस ने तस्करों के पास से 6.64 लाख रुपये का डोडा चूरा भी बरामद (Doda powder worth Rs 6.64 lakh also recovered from smugglers) किया है।

देवली माझी थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्रम विश्नोई और रमेश विश्नोई, जो कि जोधपुर जिले के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 44 किलो डोडा और एक कार जब्त की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

तस्करों की लापरवाही ने ली महिला की जान

घटना की जानकारी देते हुए थाना अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने सांगोद की ओर से आ रही एक कार को नाकाबंदी (Blockade) के दौरान रोकने की कोशिश की। तस्करों ने पुलिस को देख तेजी से गाड़ी बैक की और करीब 300 मीटर तक दौड़ाई, जिससे एक बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गई।

यह भी पढ़े: स्कूल से घर लोट रही नाबालिग बच्ची को अगवा करने का प्रयास, बाबाओं के वेश में आए 6 युवक, शोर मचाने पर भागे

इस भयानक हादसे में अनिता कुमारी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनिया (35) और उसके बेटे कबीर (6) को गंभीर चोटें आईं हैं। कबीर का हाथ टूट गया है और उसे पैर में भी गहरी चोट लगी है। सोनिया के ढाई साल के बेटे चिराग की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोनिया अपने पति और दोनों बच्चों के साथ बाइक से जा रही थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

History created in "Rising in Mines", 176 MoUs worth Rs 68754 crore of mines and petroleum, see this report

“राइजिंग इन माइंस” में रचा इतिहास, खान और पेट्रोलियम के 68754 करोड़ के 176 एमओयू, देखिए ये रिपोर्ट

Rajasthan: Big hint on abolition of new districts, government's decision soon!

राजस्थान: नए जिलों को खत्म करने पर बड़ा संकेत, सरकार का फैसला जल्द!