बारां। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) बारां ईकाई की टीम ने उप तहसील सीसवाली के नायब तहसीलदार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नायब तहसीलदार ने यह रिश्वत परिवादी की दुकान का अतिक्रमण तोड़ने के लिए जारी नोटिस को खारिज करने और कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी।
एसीबी टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अंता स्थित आरोपी बाबूलाल गोचर नायब तहसीलदार (Accused Babulal Gochar Naib Tehsildar) के आवास पर परिवादी से रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested taking bribe) किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों बारां चौकी के डीएसपी प्रेमचंद मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत देकर बताया कि उसकी दुकान का अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए नोटिस को खारिज करने और कार्रवाई नहीं करने के एवज में सीसवाली उप तहसील के नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़े: Rajasthan: सरकारी नौकरी के लिए विधवा सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा, युवतियों ने पार की सीमाएं
इस पर एसीबी (ACB) टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया। एसीबी की ओर से सोमवार को ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया। जिस पर एसीबी ने आरोपी नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को परिवादी से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की ओर से आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।