कोटा। कोटा के डांस कलाकार शाहरुख (Dance Artist Shahrukh) आज रविवार शाम 6 बजे स्टार प्लस के डांस प्लस प्रो कार्यक्रम (Star Plus’ Dance Plus Pro program) में नजर आएंगे। शाहरुख ने बताया कि कार्यक्रम को 16 नवंबर को शूट किया गया था। उनकी टीम कार्यक्रम के लिए सिलेक्ट हुई एवं उनको इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने का अवसर मिला। उनकी टीम में अहमदाबाद के कलाकार भी उनके साथ रहेंगे।
पार्थ पांचाल के नेतृत्व में इस डांस को कोरियोग्राफ किया गया। जिसे डांस प्लस प्रो के जज ने बहुत पसंद किया। जज में मुख्य रूप से रेमो डीसोजा, शक्ति मोहन, पुनीत जय पाठक एवं राहुल शेट्टी थे। शाहरुख मूल रूप से बूंदी जिले नैनवा की राजीव कोलोनी के रहने वाले हैं तथा कोटा में रहकर करीब 2 साल डांस की तैयारी की, उसके बाद दो साल अहमदाबाद और अभी कुछ समय से वह मुंबई रह रहे है जहां उनका सिलेक्शन इस कार्यक्रम के लिए हुआ।
बूंदी जिले के रहने वाले शाहरुख ने बताया कि उनका कार्यक्रम हॉटस्टार (Hotstar) पर पब्लिश हो चुका है। वह करीब 5 सालों से डांस के फील्ड में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
शाहरुख एक सामान्य परिवार से है पिता मैकेनिक है, जबकि माता ग्रहणी है। चार बहन भाइयों में यह तीसरे नंबर के हैं इनसे छोटी एक बहन भी है। शाहरुख का कहना है कि शुरुआती समय में इस फील्ड में जाने के लिए परिवार की मर्जी कम थी, लेकिन जैसे-जैसे मेरी परफॉर्मेंस होती गई परिवार का सपोर्ट मिलता गया, आज पूरा परिवार मेरे सपोर्ट में है और मेरी कामयाबी की दुआ कर रहे हैं।