राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल होना है। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। लेकिन मतदान से ठीक पहले इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के चूरू जिले से सामने आई है। जहां वोटरों में पैसा और शराब बांटने के आरोप पर भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों में भिड़ंत (Clash between supporters of BJP and Congress on allegations of distributing money and liquor among voters) हो गई है।
मामला चूरू जिले के तारानगर विधानसभा सीट (Taranagar assembly seat of Churu district) का है। तारानगर विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ (Senior BJP leader Rajendra Rathore) चुनावी मैदान में हैं। दूसरी और कांग्रेस से नरेंद्र बुडानिया (Narendra Budania from Congress) हैं। जिनके समर्थन में राहुल गांधी भी तारानगर पहुंचे थे, इस हाईप्रोफाइल सीट पर पूरे प्रदेश की नजर है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए तारानगर में यह बात फैली कि इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में शराब और पैसे बंटे जा रहे हैं। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया भी मौके पर पहुंचे, फिर पुलिस भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची।
कांग्रेस प्रत्याशी ने फेसबुक पर शेयर की बात
बताया गया कि तारानगर विधनसभा में उस समय माहौल गरमा गया जब कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया ने अपने फेसबुक अकाउट से पोस्ट की, कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में दारू तथा पैसे है सभी वहां पहुंचे, पोस्ट डालने के बाद माहौल गर्मा गया। बड़ी संख्या में तारानगर के इंडस्ट्रियल एरिया में कांग्रेस व भाजपा के लोग एकत्रित हो गए जो एक दूसरे के आमने-सामने हों गए। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।
एसडीएम, डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी जयप्रकाश, तारानगर थाना अधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल मौके पर भारी पुलिस व सीआईएफ के जवानों के साथ पहुंचे, स्थिति को नियंत्रण करने में प्रशासन के हाथ पांव फूले तो सीआईएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया।
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया आरोप
मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी को कांग्रेस प्रत्याशी के गुंडा तत्वों द्वारा रोक कर उनको जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर अपहरण का प्रयास किया गया है।
राजेंद्र राठौड़ के चुनाव प्रभारी के अपहरण की कोशिश
राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी के अपहरण की कोशिश, मेरे चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक गुंडा तत्वों ने आज तारानगर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर उनका अपहरण करने की कोशिश की है। उनके साथ मारपीट भी की है और योजनाबद्ध तरीक़े से चुनाव में खलल पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। कल देर रात्रि में भी हमारे भाइयों के साथ गुंडई तत्वों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाडियों पर हमला किया था। लोकतंत्र के महापर्व में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जनता का अपना मत होता है, वोट के लिए जबरन दबाव कतई स्वीकार्य नहीं है। पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन कर देखने की बजाय विधिक कार्यवाही करें।
फैक्ट्री से नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक सामान
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि तारानगर शहर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानिया के इशारे पर उनके सैकड़ों समर्थक और पुलिस जबरन सुशील सरावगी की फैक्ट्री में जांच के नाम पर घुसकर बदतमीजी की और हिंसात्मक आचरण किया, वहीं तलाशी के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कोई भी पैसे, शराब और अन्य कोई भी चीज नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में रशियन लड़कियों ने किया इस तरह चुनाव प्रचार! किसके लिए मांग रहीं वोट, देखें- Video
दो दिनों से तारानगर में अफवाहों का बाजार गर्म
घटना के बाद फैक्ट्री की अधिकारियों के द्वारा जांच की गई। जांच के बाद तारानगर एसडीएम संदीप चौधरी ने बताया की फैक्ट्री में ऐसा कुछ नहीं मिला है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी अफवाह बताया है। तारानगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा की तरफ से जबकि कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र बुडानिया चुनावी मैदान में है। दो दिग्गज आमने-सामने होने के कारण यहां पिछले दो दिनों से लगातार अफवाहों का दौर जारी है।