राजस्थान के झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। झुंझुनूं के सुलताना में वार्ड नंबर 23 गढवाले कुएं के पास धमाके के साथ कमरे की छत गिर गई (The roof of the room collapsed with a bang) है। छत गिरने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य दब गए है। इनमें से एक बच्ची की मौत (death of a girl) हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायलों को झुंझुनूं रेफर (Three seriously injured were referred to Jhunjhunu) किया गया है। वहीं जयपुर में एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं के सुलताना में वार्ड नंबर 23 गढवाले कुएं के पास बने मकान में मोहम्मद शबीर का बेटा आरिफ, अपनी पत्नी नसीम बानो, बेटी सना, फातिमा और आलिया के साथ कमरे में सो रहा था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास तेज धमाका हुआ, धमाके के साथ ही कमरे की छत्त आकर इस परिवार पर गिर गई। पास ही सो रहे मोहम्मद शबीर ने आकर देखा तो उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
शोर सूनकर पहुंचे लोगो ने पत्थर हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इनमें से सना के मामूली चोट आई है, जिसको सुलताना में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं चार घायलों को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया है। झुंझुनूं पहुंचने पर एक साल की बेटी फातिमा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष तीन का ईलाज जारी है। अभी तक यह पहली बना हुआ है कि छत्त अचानक गिरी कैसे, क्योंकि धमाका तेज था। जिसके चलते मोहम्मद शब्बीर के कमरे की छत्त में भी दरारें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा है।
इधर, राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है जेपी कॉलोनी के सेक्टर-1 के वार्ड 32 में निर्माण के दौरान एक इमारत गिर गई (A building collapsed during construction)। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने फौरन हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
हादसे की जानकारी मिलते ही हेरिटेज नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि निगम पार्षद सुभाष व्यास ने निर्माण के वक्त ही मकान की जांच करने की मांग रखी थी।