in

रिंकू सिंह से साउथ अफ्रीका मे बड़ा नुकसान होने पर बोले Sorry

Rinku Singh said sorry after suffering big loss in South Africa

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लंबी सीरीज का आखिरकार आगाज हो गया। सीरीज का पहला मैच वैसे 10 दिसंबर को खेला जाना था, पर बारिश के कारण मैच की बात तो दूर है, टॉस तक नही हो पाया है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को खेला गया था। शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नही रही थी। क्योंकि सीरीज का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया। इस बीच नए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुकाबले के दौरान काफी प्रभावित किया। साउथ अफ्रीका का हल्का नुकसान कर दिया था।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पर भारतीय टीम की शुरुआत की खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद पारी को संभालने का काम तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया था। जब लगने लगा तिलक वर्मा जम गए है। तब वह आउट हो गए थे। तिलक ने 20 बॉल पर 29 रन की छोटी पारी खेली थी। रिंकू सिंह ने पिछले कुछ महीनो मे अपनी पहचान फिनिशिर के रूप मे बनाई। पर इस मैच मे पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा था। उन्होने निराश नही किया था। उन्होंने 39 बॉल पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

उनके बल्ले से नौ चौके और दो छक्के आए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव 56 रन बनाकर आउट हो गए थे। पर रिंकू सिंह नाबाद लौटे। इसी दौरान मुकाबले के 19वें ओवर मे रिंकू सिंह के एक छक्के से मीडिया बॉक्स का कांच टूट गया था। 19वें ओवर मे साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम गेंदबाजी करने आए थै। ओवर की पांचवी बॉल पर रिंकू सिंह ने आगे बढ़कर मिडविकेट की ओर शॉट खेला था। बॉल सीधे मैदान के मीडिया बॉक्स की ओर गई। जहां का कांच टूट गया था। जब मुकाबला खत्म हुआ तो मुस्कराते हुए रिंकू सिंह ने इसके लिए सॉरी भी बोला था। मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने जब 19.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए तभी बारिश आ गई। मैच को रोक देना पड़ा था।

कुछ देर बाद बारिश रुक गई थी। पर अंपायर ने फैसला किया अब भारतीय टीम बची हुई तीन गेंद के लिए बल्लेबाजी नही करेगी। साउथ अफ्रीका के भी 5 ओवर काट लिए गए थै। अब साउथ अफ्रीका 15 ओवर में 152 रनों का टारगेट मिला, जिसे साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर मे हासिल कर सीरीज मे बढ़त बना ली थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Cardamom not only improves the taste of food but also improves health, know its benefits.

खाने का स्वाद के साथ सेहत भी बढ़ाती इलायची है, जाने इसके फायदे

On the question of Vasundhara Raje's displeasure, Deputy CM Diya Kumari gave this answer

वसुंधरा राजे कि नाराजगी के सवाल पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिया यह जवाब