in

हिंडोली में बोले रंधावा, कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना के दम पर रिपीट होगी सरकार, सरकार बनी तो केशोरायपाटन शुगर मिल करेंगे चालू

Randhawa said in Hindoli, government will repeat on the basis of public welfare scheme of Congress, if government is formed then Keshoraipatan sugar mill will be started.

बूंदी। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Rajasthan Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा कांग्रेस सरकार ने राज्य की जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करवाई, गांव, गरीब को गणेश मानकर सेवा की है। इसलिए राज्य में दुबारा कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा सोमवार को भूरया खाल के निकट कांग्रेस प्रत्याशी एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना के नामांकन पत्र दाखिल (Nomination papers filed for Minister of State Ashok Chandna) के बाद आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। रंधावा ने कहा कि 5 वर्ष में गहलोत सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रदेश को देश में अग्रणी का दर्जा दिलाया। उन्होंने कहा कि भीतर घात करने वाले को कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अगली बार कांग्रेस सरकार बनी तो केशोरायपाटन शुगर मिल को चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा। उनका बूंदी ज़िले से लगाव है क्योंकि उनके दादाजी बून्दी जिले में रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि चांदना युवा नेता है, लोगों की सेवा पूरे तन, मन से कर रहे हैं। इसे तीसरी बार भी जीत का मौका दे।

पंजाब के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार ने कहा कि चांदना ऊर्जावान युवा नेता है, यह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने चांदना के पक्ष में लोगों से विजय दिलाने की अपील की है।

कांग्रेस प्रत्याशी खेल राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि हिण्डोली से काफी पिछड़ा हुआ था। लेकिन उन्होंने अकल्पनीय विकास करवाकर हिण्डोली को प्रदेश में अग्रणी लाए। यहां पर शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़के, तकनीकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया एवं 50 वर्ष का कार्य 5 वर्ष में कर दिया। आगामी समय में क्षेत्र का जोरदार विकास करवाया जाएगा।

इस दौरान सांगोद के कांग्रेस प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं केशोरायपाटन प्रत्याशी सीएल प्रेमी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, जिला उप प्रमुख बंशीलाल मीणा, सतीश गुर्जर, दिनेश शर्मा, लक्ष्मण बेरवा, भंवर लाल गुर्जर, महेश सोमानी सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए इससे पहले कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार हेलिकॉप्टर से आए।

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे का बड़ा बयान – लगता है कि में अब ‘रिटायर’ हो सकती हैं

इन्होंने भरे नामांकन पत्र
हिण्डोली रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस से अशोक चांदना, बसपा से सत्यनारायण, आजाद समाज पार्टी से राम लखन मीणा, निर्दलीय के रूप में मुनेशी, शरद कुमार गोधा एवं नूर मोहम्मद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan Elections - नामांकन भरने का समय खत्म, जाने कितने भरे गये पर्चे

Rajasthan Elections – नामांकन भरने का समय खत्म, जाने कितने भरे गये पर्चे

Congress and BJP rebels can spoil the game in Bundi! Will Bharat Sharma join BJP?

बूंदी में कांग्रेस और भाजपा के बागी बिगाड़ सकते है खेल! क्या भरत शर्मा थामेगें भाजपा का दामन?