Rajasthan. के चूरू (Churu) जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूली बच्चों को प्रसाद दिया। जिसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई। हालत ज्यादा खराब होने पर बच्चों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है, जहां छात्रो का इलाज जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।
सुत्रो के मुताबिक, बीदासर उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम धनेरू के एक निजी शिक्षण संस्थान के करीब 15 बच्चों का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसके बाद बच्चों को टाटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बीदासर में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान बताया गया कि बच्चों ने प्रसाद खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी।
15 में से दो छात्रों को सुजानगढ़ रेफर करना पड़ा। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शाम को स्कूल के एक बच्चे को प्रसाद बोलकर पतासे और मखाने (Patase and Makhana) दिए थे। उसने ये मखाने और पतासे सभी बच्चों को बांटने के लिए भी कहा था। उस बच्चे ने प्रसाद में मिले पतासे व मखाने खुद खाए और अन्य बच्चों को भी दिए।
जिसके बाद सभी बच्चों ने मखाने और बतासे खा लिए। कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। तबीयत बिगड़ती देख स्कूल के अध्यापक आनन फानन में बच्चों को बीदासर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। बीदासर के CHC प्रभारी डॉ0 मनीराम डूडी ने कहा कि दो बच्चों को सुजानगढ़ रेफर किया गया है। अन्य बच्चों का इलाज जारी है।