राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा सेवानिवृत्त (Rajasthan Chief Secretary Usha Sharma retired) हो गई है। सचिवालय में आज शुक्रवार को आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) की तरफ से सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। अब माना जा रहा है कि एक-दो दिन में नए मुख्य सचिव के नाम के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। आज ही वीनू गुप्ता और चौथी राम मीणा भी सेवानिवृत्त हो गए है।
सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल (Secretariat Conference Hall) में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने उषा शर्मा के अच्छे काम को याद किया गया। प्रमुख सचिव वैभव गालरिया और कुंजीलाल मीणा ने स्वागत उद्बोधन दिया। मौजूदा मुख्य सचिव उषा शर्मा का 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाएगा। मुख्य सचिव की रेस में करीब 10 आईएएस अफसरों के नाम (Names of about 10 IAS officers in the race for Chief Secretary) चर्चा में हैं। हालांकि मुख्य सचिव की नियुक्ति में वरिष्ठता का ज्यादा महत्व नहीं है। हर सरकार अपने हिसाब से मुख्य सचिव का चयन करती है।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की वरिष्ठता की अनदेखी कर निरंजन आर्य को मुख्य सचिव बनाया था। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। दरअसल मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार से 6 माह का एक्सटेंशन मिलने से गहलोत सरकार ने उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया था। अब शुक्रवार को सरकारी कामकाज के हिसाब से सप्ताह का आखिरी दिन था।
यह भी पढ़े: राजस्थान में पेपर लीक पर CM सख्त, CS-DGP स्तर पर होगी मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इन आईएएस के नाम चर्चा में
नौकरशाही के बीच चर्चा में मुख्य सचिव की दौड़ में वरिष्ठता के आधार पर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल, 1989 बैच के वी. श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, रोहित कुमार सिंह है। 1990 बैच के संजय मल्होत्रा, 1991 बैच के सुधांश पंत, 1992 बैच के अभय कुमार सिंह और रजत कुमार शर्मा के नाम हैं। इनके अलावा अन्य किसी अधिकारी को भी मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।