in ,

राजस्थान भाजपा की तीसरी सूची फाइनल, CEC की बैठक के बाद आया ये- बड़ा अपडेट

Fire broke out in Secretariat, OSD Lokesh Sharma's room burnt, BJP said - destroy evidence of corruption by setting fire

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की दो सूची जारी की है। पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची पर मंथन का काम पुरा (Brainstorming work on the third list completed) कर लिया गया है। इसके लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। आज बुधवार शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली में हुई, इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजस्थान के कई बड़े नेता मौजूद (Many big leaders of Rajasthan including Prime Minister Narendra Modi were present in the meeting along with BJP National President JP Nadda) रहे। इस बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। इस बैठक में भाजपा की तीसरी सूची पर अंतिम मोहर लग चुकी है, घोषणा बाकी है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बैठक हुई, बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेता शामिल हुए।

इस बैठक में प्रदेश की शेष रह रही 76 सीटों के उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की तीसरी सूची फाइनल हो गई है। संभवतः कल भाजपा की तीसरी सूची जारी हो सकती है।

BJP सीईसी की बैठक से एक बात और सामने आई कि राजस्थान के उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर एक और बैठक होगी। 6-7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में हो सकती है। अन्य सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी। सांसदों के चुनाव लड़ने पर फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी है।

ज्ञात रहे कि भाजपा ने अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो सूची जारी कर चुकी है। दो सूची में बीजेपी कुल 124 में उम्मीदवारों के नाम घोषित (BJP declared names of total 124 candidates in two lists) कर चुकी है। बीजेपी ने पहली सूची में 41 और दूसरी सूची 81 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी, 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के 124 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है। अब शेष रहे 76 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की तीसरी लिस्ट में हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले कई बड़े नेताओं का नाम हो सकता है। इनमें पंडित सुरेश मिश्र को हवा महल, ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल, रवींद्र भाटी को सरदारपुरा से मैदान में उतारे जाने की चर्चा है।

इसके अलावा तीसरी सूची में पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का नाम भी हो सकता है। संभावना है कि आज की बैठक के बाद भाजपा अपनी तीसरी सूची जारी करेगी।

एक दिन पहले ही जारी की कांग्रेस ने दो सूची
उल्लेखनीय हो कि मंगलवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी और पांचवीं लिस्ट जारी कर दी थी, चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जबकि पांचवीं लिस्ट में महज पांच नाम शामिल थे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 5 वी सूची के बाद भी अटके 5 मंत्रियों के टिकट, जोशी-धारीवाल इन या आउट?

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा गया है। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस अब तक 5 लिस्टों में 156 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब देखना है कि भाजपा की तीसरी लिस्ट में किस किस नेता को टिकट मिलता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fire broke out in Secretariat, OSD Lokesh Sharma's room burnt, BJP said - destroy evidence of corruption by setting fire

सचिवालय में लगी आग, OSD लोकेश शर्मा का कमरा जला, भाजपा ने कहा- आग लगाकर भ्रष्टाचार के सबूत मिटाए

शख्स ने आर्डर किया अनार का जूस, पुलिस ने आतंकवादी समझ पकड़ा, मामला जान आ जाएगी हंसी

शख्स ने आर्डर किया अनार का जूस, पुलिस ने आतंकवादी समझ पकड़ा, मामला जान आ जाएगी हंसी