in , ,

Rajasthan Assembly Election – कांग्रेस पार्टी कि तीसरी लिस्ट जारी

Rajasthan Assembly Election - कांग्रेस पार्टी कि तीसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election – 2023) के लिए अपने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (Third List Of Congress Party) जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में गहलोत सरकार (Gehlot Government) बचाने वाले बसपा विधायकों को टिकट मिला है। साथ ही इस इस सूची में बीजेपी से कांग्रेस में आईं शोभा रानी कुशवाहा (Shobha Rani Kushwaha) का नाम देखने को मिला। शोभा रानी कुशवाहा को धौलपुर से टिकट दिया गया है। जबकि वहीं केशवराय पाटन से सीएल प्रेमी बैरवा (CL Premi Bairwa) को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त फिर से गंगा देवी वर्मा को बगरू से उम्मीदवार बनाया गया। नगर से वाजिद अली (Wajid Ali) उम्मीदवार बनाए गए हैं। जबकि तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को टिकट मिला तो वहीं रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को वहीं सीकर से राजेंद्र पारीक को रिपीट किया गया है।

जबकि बात करे करौली से तो लखन सिंह मीणा, सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीण, मसूदा से राकेश परीक, शहर से राजेंद्र त्रिवेदी चुनावी मैदान में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांगेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी कि थी। इस लिस्ट में 33 नामों को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस के 76 और BJP के 124 उम्मीदवारों की अब तक घोषणा, सिर्फ 43 पर स्थिति स्पष्ट, जानें- कौन किसके सामने?

जिसमें से 32 नामों को फिर से मौका दिया गया है। जबकि, अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव का नाम नया था। इसके बाद दुसरी लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी कि गई थी। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 43 उम्मीदवारों में से 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में 43 में 36 विधायकों को फिर से रिपीट किया गया था।

याद रहे कि नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू होगी। 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इसके बाद 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। 25 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वजन कम करने में अलसी के बीज है जादूगर, ऐसे करे इस्तेमाल

वजन कम करने में अलसी के बीज है जादूगर, ऐसे करे इस्तेमाल

सोते समय सीने पर बैठ जाता है भूत? जाने क्या है समस्या

सोते समय सीने पर बैठ जाता है भूत? जाने क्या है समस्या