डूंगरपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा (Fiercely targeted at BJP)। उन्होंने सागवाड़ा (डूंगरपुर) और चित्तौड़गढ़ में आयोजित चुनावी जनसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला (Fierce attack on PM Narendra Modi in election public meetings) किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल जनता का ध्यान भटकाते हैं। लेकिन उन्हें अब तक राजस्थान के लिए सीएम का चेहरा नहीं मिला है। मुझे तो लगता है कि मोदी पूरे प्रदेश में घूम घूम कर अपने लिए सीएम का चेहरा ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी इतने भाषण दे रहे हैं। जाने कहां-कहां की बातें करते हैं। विकास की तो कोई बात नहीं करते। वह केवल जनता को भटकाने का काम करते हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को अब तक राजस्थान में सीएम के लिए कोई चेहरा नहीं मिला है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने मोदी जी की वह फोटो देखी होगी। जिसमें वह जीप में टोपी लगाकर दूरबीन से देख रहे हैं। ऐसा लग रहा है वह कुछ ढूंढ रहे हैं राजस्थान के जंगलों में। उन्हें एक दूरबीन भेज देते हैं, ताकि सीएम का चेहरा भी ढूंढ ले। क्या पता उन्हें मिल जाए। बता दे कि इस बार बीजेपी ने अपनी तरफ से सीएम का कोई चेहरा घोषित नहीं किया है। इसको लेकर कांग्रेस मुद्दा बनाकर भाजपा को हर बार जमकर घेर रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कथित लाल डायरी को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं। उधर, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी कहां-कहां की बातें करते हैं, विकास की तो करते नहीं। वह कभी लाल, कभी पीली-कभी नीली डायरी की बाते करते हैं। कहते हैं कि ऐसी डायरी मिल गई, वैसी डायरी मिल गई। केवल जनता को मुद्दों से भटकने का काम करते हैं।
बीजेपी केवल बड़े उद्योगपतियों की सरकार
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करती है। प्रियंका ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी उद्योगों को कमजोर करके केवल अपने दोस्तों को सौंप दिए। इसके कारण युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। जहां भी युवाओं को रोजगार मिल सकता है। उन्हें कमजोर कर दिया है। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ग्रामीण रोजगार को विकसित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान एक दिन में केवल 270 रुपए कमाता है। लेकिन मोदी जी के करीबी अडानी जी एक दिन में 16 हजार करोड रुपए कमाते हैं। मोदी जी केवल इन लोगों की मदद करते हैं। जबकि आप लोगों पर संकट आता है तो, मुंह फेर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने कसा तंज कहा- लाल रंग देखकर गहलोत दौड़ पड़ेंगे, अजमेर में राहुल गांधी पर गरजे
बीजेपी को झूठे आरोप लगाने में माहिर- गहलोत
सागवाड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को केवल झूठे आरोप लगाने आते हैं। भाजपा हमेशा मुद्दों को भटकाकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके नेताओं के आरोपों में कोई दम नहीं है। हमने राजस्थान में शानदार काम किया है। उसकी आलोचना करने की इन लोगों में हिम्मत नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि देश में अब पांचवा कानून राइट टू सोशल सिक्योरिटी बनना चाहिए। इसमें हर परिवार को मंथली पैसा मिले सके।