Rajasthan Election- राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले अब नेताओं पर हमले के मामले बढ़ गए हैं। इसी तरह का एक मामला दौसा जिले से देर रात करीब एक बजे के आसपास सामने आया है। यहां जेजेपी यानि जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थकों से भरी कार (Car full of supporters) को ही हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया। जैसे तैसे कार सवार लोग जान बचाकर भागे। कार पूरी तरह से जल गई जबकि प्रत्याशी और उनके समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हांलाकि देर रात तक इस मामले में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया था। इस तरह की घटना होने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि महुवा विधानसभा सीट से जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी पर हमले का मामला (Case of attack on JJP party candidate from Mahuva assembly seat) सामने आया है। प्रत्याशी आशुतोष झालानी अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी कार में सवार थे। वे मंडावर थाना इलाके में स्थित गांव एदलपुर की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: मोदी की सभा से पहले बिरला ने राजावत को मनाया, भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी का किया समर्थन, भाजपा में हुई वापसी
बताया जा रहा है कि जिस कार में झालानी सवार थे, इस बीच कुछ लोगों ने पेट्रोल की पूरी बोतल खाली कर दी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार में जलता लाइटर फेंक दिया। इससे कार में तुरंत आग लग गई। गाड़ी में आगे और पीछे बैठे समर्थक और झालानी भी आग की चपेट में आ गए। झालानी तुरंत गाड़ी से नीचे भागे लेकिन उनके कपड़ों में आग लग चुकी थी। उन्होंने कपड़े फाड़कर फेंक दिए उसके बाद समर्थकों को भी संभाला। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। झालाना का चेहरा और पीठ हल्का झुलसने की जानकारी मिली है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झालानी से भी इस बारे में बातचीत की जा रही है कि उन पर हमला करने वाला संभावित कौन हो सकता है। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।