टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर वनडे रैंकिंग मेनंबर 1 बैट्समैन बन गए है। हाल ही जारी हुई आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग मे शुभमन गिल पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर चल निकला है। शुभमन ने 950 दिनो तक नंबर 1 की कुर्सी पर बाबर आजम को हटाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर राजा बाबू नाम के अकाउंट से ऐसा एक मजेदार वीडियो डाला गया। इसमे रिपोर्टर बाबर आजम से पूछता है कि शुभमन गिल आईसीसी की रैंकिंग मे दुनिया के नंबर1 बल्लेबाज बन गए।
तब बाबर आजम बना बच्चा अलग राग मे कहते हुए नज़र आ रहा कि हमको तंग किया गया। मीडिया ने हमको बहुत तंग किया। रिपोर्टर के सवाल पूछने से पहले वो बार बार एक बात की रट लगा रहे है। ऐसे मे लोग जमकर वीडियो के जरिए बाबर आजम की खिंचाई कर रहे है। वीडियो पर काफी शानदार और मज़ेदार कमेंट्स आ रहे है। एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई बस करो हंसते हंसते पेट दुखने लगे।
एक यूजर ने कहा कि भूलो मत बाबर ने विराट को हराकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की थी। एक यूजर ने लिखा कि झूठ पर झूठ। अभी तुम बाबर को तंग कर रहे हो। एक यूजर ने लिखा कि मिरेकल हो गया मिरेकल। एक यूजर ने लिखा कि इसका सपना टूटा तो दिल कहीं रोया होगा।