in

बड़ी दुखद खबर: एक साथ चार पैंथर की दर्दनाक मौत, बूंदी वन विभाग में मचा हडकंप

Very sad news: Painful death of four panthers simultaneously, created panic in Bundi Forest Department

बूंदी। जिले के डाबी वन रेंज के डसालिया वन खंड (Dasaliya Forest Block) में 11 केवी के विद्युत लाईन तार टूट कर गिरे होने पर पेंथर के छू जाने से चार पेंथरो दर्दनाक की मौत (Death of four Panthers tragic) हो गई। जिसमें एक नर, एक मादा व बच्चे बताए जा रहे है। चार पैंथर की दर्दनाक मौत की सूचना से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया (There was a stir in the forest department)। घटना दो तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसकी जानकारी मंगलवार शाम वन विभाग को लगी, उसके बाद घटना से जिला कलक्टर सहित विभाग के आला अधिकारियों का अवगत कराया गया है। पैंथरो के शवों का बुधवार तड़के पोस्टमार्टम करावाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार डाबी वन क्षेत्र के डसालिया वन खंड में विद्युत 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ था जिसे वहां एक्टिविटी कर रहे पैंथर फैमिली का कोई एक सदस्य ने 11 के विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। संभवतः उसके बाद एक एक करके पैंथर परिवार के चार सदस्य और एक गोवंश सहित अन्य वन्य जीव उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वन विभाग को उनकी सड़े गले शव मिले है। घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसकी जानकारी वन विभाग को मंगलवार शाम को लगी।

इस मामले जानकारी उस वक्त लगी जब एक गोवंश गायब होने पर गोपालक उसे तलाश करता हुआ डसालिया वन खंड की ओर गया तो उसे अपनी गाय और चार पैंथर मृत अवस्था मिले। जिसकी सूचना उसने वन अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे वन अधिकारियों ने चारों पेंथरों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिनके शवों का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना की सूचना से वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिले के वन अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े:  भजनलाल शर्मा का मुनीम से राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, संगठन में रहे सक्रिय

जिला वन अधिकारी ओम प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि 11 के विद्युत लाइन के तार टूटकर गिरे हुए थे। वहां पैंथर फैमिली के चार सदस्य व एक गोवंश की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। सूचना आज शाम को ही लगी है, संभवतः यह घटना दो-तीन दिन पुरानी है। रेंज टीम ने चारों पैंथरों के शव कब्जे में ले लिए है। जिनका बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhajanlal Sharma's journey from accountant to becoming the Chief Minister of Rajasthan, remained active in the organization

भजनलाल शर्मा का मुनीम से राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, संगठन में रहे सक्रिय

Woman lost ring worth Rs 6.67 crore in hotel, then found it like this, blames staff

महिला ने होटल मे खोई 6.67 करोड़ की अंगूठी, फिर ऐसे मिली, स्टाफ पर लगाया आरोप