उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक बेहद चौका देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, यहां एक पिता कर्ज में डूबने के कारण अपने दिल के टुकड़े यानि अपने बेटे को 6 से 8 लाख रुपए में बेचने को मजबूर हो गया है। अपनी पत्नी, एक बेटी और बेटे के साथ चौराहे पर बैठकर अपने बेटे को बेचने के लिए मजबूर हो गया और अपने गले में एक पट्टी लटका कर उसपर लिखा है,,”मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है”।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ (Aligarh) के थाना महुआ खेड़ा थाना इलाके के निहार मीरा स्कूल के पास का रहने वाला राजकुमार का आरोप है कि उसने कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों से उधार लिया था, लेकिन दबंग ने हेराफेरी करके राजकुमार को कर्जदार बना दिया और अपने रुपए निकलवाने के लिए उसकी उस प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन इश्यू करा लिया। राजकुमार का आरोप है कि ना मुझे प्रॉपर्टी मिली और ना ही मेरे हाथ में रुपया बचा। अब दबंग लगातार उसपर रुपए वसूलने का दवाब बन रहा है। राजकुमार का आरोप है कि दबंग ने कुछ दिन पहले उसका ई-रिक्शा छीन लिया, जिसे चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
यह भी पढ़ें: G20 सम्मेलन के दौरान UPSC और MBBS के छात्रों पर रहेगी खास नजर
राजकुमार का कहना है कि अब वह इतना परेशान हो चुका है कि अपने बेटे को बेचने के लिए बस स्टैंड चौराहे पर अपनी पत्नी, बेटे और एक छोटी बेटी के साथ आकर बैठ गया है। उसने आगे बताया कि वह चाहता है कि अगर मेरा बेटा 6 से 8 लाख रुपए में कोई खरीद लेगा तो कम से कम मैं अपनी बेटी को पढ़ा लिखा सकूंगा। उसकी शादी कर सकूंगा और अपने परिवार को पाल सकूंगा।
राजकुमार का कहना है कि वह क्षेत्रीय पुलिस (Local Police) के पास गया था, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली तो उसको अब यह कदम उठाना पड़ा। यह सब देखकर राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई। करीब एक घंटे बाद मौके पर थाना गांधी पार्क पुलिस पहुंची और राजकुमार को उसके परिवार समेत अपने साथ ले गई।