in

MP बोर्ड 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, यहा करे बोर्ड परीक्षा कि डिटेल चैंक

MP Board 10th and 12th board exam time table released, check board exam details here

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (Madhya Pradesh Board class 10th, 12th board exam schedule) जारी किया है। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया। एमपी बोर्ड की यह परीक्षाएं रूक जाना नही और आओ लौट चले स्कीम के तहत आयोजित की जाती है। शेड्यूल के अनुसार एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी जो 28 दिसंबर 2023 को समाप्त होगी।

एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 13 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक चलेंगी। ऐसे मे जो छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 मे असफल रहे हैं या किसी विषय मे कंपार्टमेंट लग गया या फेल हो गए वह इस परीक्षा मे भाग लेकर अपना साल सुधार सकते है। मध्य प्रदेश ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpsos-nic-in से बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल को देखकर डाउनलोड कर सकते है। एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2023 दोनों पारियो मे आयोजित की जाएगी। सुबह की पारी मे एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दूसरे पारी मे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

मैथमेटिक्स का 15 दिसंबर 2023,संस्कृत का 18 दिसंबर 2023,साइंस का 19 दिसंबर 2023, हिन्दी का 20 दिसंबर 2023, सोशल साइंस का 21 दिसंबर 2023, इंग्लिश का 22 दिसंबर 2023,उर्दू का26 दिसंबर 2023। एनएसक्यूएफ विषय आईण्टी आईटीईएसए निजी सुरक्षाए सौंदर्य और कल्याण इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर खुदरा परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग, कृषि, नलसाजी का27 दिसंबर 2023, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग,तबला वादन;163, तबला, कंप्यूटर,28 दिसंबर 2023। 12वीं टाइम टेबल 2023 भौतिकी,अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास का13 दिसंबर 2023, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, ड्राइंग (Mathematics 15 December 2023, Sanskrit 18 December 2023, Science 19 December 2023, Hindi 20 December 2023, Social Science 21 December 2023, English 22 December 2023, Urdu 26 December 2023. NSQF Subject INT ITESA Personal Safety Beauty and Wellness Electronics)और डिजाइनिंग, गृह विज्ञान 168 बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी14 दिसंबर 2023, रसायन विज्ञान,इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्र का15 दिसंबर 2023,मैथमेटिक्स, पोलिटिकल साइंस का 8 दिसंबर 2023ए बायोलॉजी का19 दिसंबर 2023 हिन्दी का 20 दिसंबर 2023,इंग्लिश का 21 दिसबंर 2023, भूगोल और फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्थिर जीवन और डिज़ाइनी का 22 दिसंबर 2023, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, 26 दिसंबर 2023, उर्दू का27 दिसंबर 2023, संस्कृत का 28 दिसंबर 2023,एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट का 29 दिसंबर 2023, बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, 30 दिसंबर 2023।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The wait for Jethalal and fans is over, preparations have started for Dayaben's entry in the show, fans said - If prank happens this time then...

TMKOC: खत्म हुआ जेठालाल और फैंस का इंतजार, शो मे दयाबेन की एंट्री की तैयारियां हुई शुरु, फैंस बोले- अगर इस बार प्रैंक हुआ तो……

This way your skin will glow, make face packs from almonds and apply them.

इस तरह निखर जाएगी आपकी त्वचा, बादाम से फेस पैक्स बनाकर लगाए