in ,

दामाद के प्यार में पागल हुई सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों हुए फरार, बेटी के सुहाग पर डाका!

Mother-in-law went mad in love with son-in-law, made father-in-law drunk and both ran away, robbed on daughter's wedding day!

राजस्थान के सिरोही जिले में सास और दामाद के प्रेम का एक अनोखा मामला (A unique case of love between mother-in-law and son-in-law in Sirohi district of Rajasthan) सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही बेटी का घर उजाड़ने से पीछे नहीं हट रही है। उसने बेटी के पति पर ही अपना प्रेम जाल बिछा दिया है। दरअसल, सास (लड़की की मां) अपने ही दामाद के प्यार में पागल (Madly in love with his own son-in-law) हो गई। दामाद भी अपनी सास से बेइन्तहा प्यार करने लगा। दोनों के बीच प्रेम लगातार दिवानगी की हद तक बढ़ने लगा। जब उन दोनों का एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया तो उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया। दोनों के घर से भागते ही हंगामा मच गया। आसपास के इलाकों में सास दामाद संग भाग जाने की खबर फैली तो लोग दोनों को धिक्कारने के साथ साथ हैरत में पड़ गए।

क्योंकि उसने अपने ही दामाद से प्रेम किया और उसके संग रफूचक्कर हो गई। इस प्रेम कहानी के घटनाक्रम ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया है। सास की उम्र 40 साल है तो दामाद की उम्र 27 है।

जानकारी के अनुसार, सास की उम्र 40 साल है और उनका दामाद 27 वर्षीय है, जो शादीशुदा है। ससुराल होने के कारण उसका बराबर आना-जाना लगा रहता था और इसी दौरान दोनो में प्रेम बढ़ता गया, फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत करना शुरू दिया और दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए। प्रेमी दामाद ने घर से भागने से पहले अपने ससुर को शराब के नशे में घुत कर दिया। उसके ससुर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत से वह काफी शर्मिंदा हुए और पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके में सामने आया है।

यह भी पढ़े: कुकर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास, 17 हजार रुपए का जुर्माना, 9 महीने में आया फैसला

प्रेमी जोड़े को देखकर ससुर ने पत्नी और दामाद की शिकायत करते हुए पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके का है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Accused of misdeed gets 20 years rigorous imprisonment, fine of Rs 17 thousand, decision taken in 9 months

कुकर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास, 17 हजार रुपए का जुर्माना, 9 महीने में आया फैसला

Chief Somnath told what is the target of Chandryaan 4, said - we will bring stones from the moon

इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया Chandryaan 4 का क्या है टारगेट, बोले- चांद से पत्थर लाएंगे हम