in

बूंदी जिले में 8.60 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

More than 8.60 lakh voters will exercise their franchise in Bundi district, District Election Officer appealed

बूंदी। विधानसभा आम चुनाव में जिले के 8 लाख 60 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे (Voters will exercise their franchise)। इनमें हिण्डोली के 2 लाख 73 हजार 229, केशोरायपाटन के 2 लाख 77 हजार 734 तथा बूंदी के 3 लाख 9 हजार 220 मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए जिले में जिले में 892 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें तीन सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं।

जिला निर्वाचन डॉ. रविन्द्र गोस्वामी (District Election Dr. Ravindra Goswami) ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव, 2023 में विधानसभा क्षेत्र हिण्डोली मे एक लाख 42 हजार 531 पुरूष व एक लाख 30 हजार 698 महिला मतदाता, केशोरायपाटन में एक लाख 44 हजार 14 पुरूष व एक लाख 33 हजार 719 महिला तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 57 हजार 799 पुरूष एवं एक लाख 51 हजार 418 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए हिण्डोली में 283, केशोरायपाटन में 291 तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केन्द्र व 3 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

होम वोटिंग के लिए आए 345 आवेदन
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा के लिए जिले के 345 दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा आवेदन किया गया है। इनमें हिण्डोली में 81, केशोरायपाटन में 147 तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 117 होम वोटिंग के आवेदन किए गए हैं।

जिले में 80 वर्ष से अधिक 18994 व 11731 दिव्यांग मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 994 हैं। इनमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 2206 पुरूष व 3922 महिला, केशोरायपाटन के 2 हजार 75 पुरूष व 3 हजार 802 महिला तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 2 हजार 617 पुरूष व 4 हजार 372 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी तरह जिले में 11 हजार 731 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। इनमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 596 पुरूष व एक हजार 210 महिला, केशोरायपाटन में 2 हजार 932 पुरूष व एक हजार 559 महिला तथा बूंदी में 2 हजार 252 पुरूष एवं एक हजार 182 महिला मतदाता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बून्दी पुलिस एवं FS टीम ने बड़ी कार्यवाही कर 3 करोड़ रूपये किये जब्त

जिला कलेक्टर ने की अपील
बूंदी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर भय मुक्त होकर मतदान कर सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना अमुल्य योगदान देने की अपील की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बून्दी पुलिस एवं FS टीम ने बड़ी कार्यवाही कर 3 करोड़ रूपये किये जब्त

बून्दी पुलिस एवं FS टीम ने बड़ी कार्यवाही कर 3 करोड़ रूपये किये जब्त

Rajasthan - गृह मंत्री अमित शाह का रथ आया बिजली के तार की चपेट में

Rajasthan – गृह मंत्री अमित शाह का रथ आया बिजली के तार की चपेट में