30 कि उम्र के बाद त्वचा (Skin) का ख्याल रखना बेहद आवश्यक होता है। एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) और एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) गुण होते है, जो स्किन को पिंपल और एक्ने से बचाने (Protect skin from pimples and acne) के साथ दाग धब्बों को भी दूर सकते है। एलोवेरा सभी तरह की स्किन टाईप के लिए आइडियल होता है, खासकर ऑयली स्किन के लिए ये बेहद प्रभावी है। ये डेड स्किन (Dead Skin) सेल्स को हटाकर बेदाग त्वचा (clear skin) देने में मदद करता है। एलोवेरा (aloe vera) छिद्रों और मुंहासों को ठीक करने और स्किन की लोचदार बनाए रखने के लिए उसे हाइड्रेट करने में भी प्रभावी है। Aloevera gel को रात भर के लिए अगर आप अपनी स्किन पर रखते हैं तो ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिला देती है। आइए जानते हैं एलोवेरा जेल के इस्तेमाल का तरीका –
सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और फिर फ्रेश एलोवेरा जेल (Fresh Aloe Vera Gel) को अपनी हथेलियों पर निकाल लें। अब इस जेल को अपने फेस पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इस जेल को रात भर के लिए लगा रहने दें। एलोवेरा जेल आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा और नमी की वजह से स्किन सॉफ्ट रहेगी। सुबह चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
सर्दियों में यह एलोवेरा जेल ड्राईनेस (Aloe Vera Gel) से राहत दिलाने और स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है। रात में एलोवेरा लगाकर रखने से ये स्किन को धूप से हुई क्षति या धूप से जलने की स्थिति में आराम पहुंचाता है। यह सभी प्रकार की त्वचा पर सूट करता है और skin moisturizer करता है।
इसके अलावा एंटी-एक्ने स्प्रे (anti-acne spray) बनाने के लिए 40 मिलीलीटर मिनरल वाटर, 3 चम्मच एलोवेरा और 2 बूंद टी ट्री ऑयल लें। एक छोटी स्प्रे बोतल में डालें। मुंहासे वाले हिस्सों पर स्प्रे करें। ये एक्ने से राहत देता है और दाग मिटाने में भी मददगार है।