in

चंबल रिवर फ्रंट पर बड़ा हादसा, विश्व की सबसे बड़ी घंटी खोलते समय इंजीनियर और मजदूर की मौत, ADM करेंगे जांच

Major accident on Chambal river front, engineer and laborer died while opening the world's largest bell, ADM will investigate

कोटा। कोटा के बहुचर्चित चंबल रिवर फ्रंट पर आज बड़ा हादसा (Big accident today on Chambal River Front) हुआ है। हादसा यहां लगाई गई विश्व के सबसे बड़ी घंटी का सांचा खोलते समय (While opening the mold of the world’s largest bell) हुआ। इसमें घंटी बनाने वाले इंजीनियर देवेन्द्र आर्य और एक मजदूर की मौत (Engineer Devendra Arya and a laborer died) हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर प्रशासन तत्काल हादसे की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को सोप दी है। वहीं मामले में मृतक इंजीनियर के पुत्र ने हादसे को लेकर मंत्री धारीवाल व स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।

इस घंटी का वजन लगभग 79000 किलो है। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा गया है। यह घंटी बनने के साथ ही काफी चर्चा में रही है। चंबल रिवर फ्रंट का पिछले दिनों ही सीएम अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था।

कोटा नगर विकास न्यास के एक्सईएन कमल मीणा ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड की सबसे बड़ी घंटी बनाई गई थी उसका वजन 79000 किलो है, इस घंटी को विशेष तकनीक से कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया था। घंटी को पिछले कुछ समय से मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक रखा गया था, इसे आज खोल जाना था। इस घंटी को खोलने के लिए ही आज इससे बनाने वाले इंजीनियर देवेन्द्र आर्य अपनी टीम के साथ कोटा रिवर फ्रंट पर पहुंचे थे।

आर्य जैसे ही घंटी को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकालने के लिए ऊपर चढ़े तभी वे 35 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर पड़े, इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इंजीनियर आर्य को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, उसके शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

इसे वर्ल्ड की सबसे बड़ी घंटी होने का दावा किया जाता रहा है। चंबल रिवर फ्रंट कोटा को नया लुक देने के लिए हाल ही में बनाया गया है, कोचिंग सिटी कोटा में इसे पर्यटन की दृष्टि से बनाया गया है। सैंकड़ों करोड़ की लागत से बनाए गए चंबल रिवर फ्रंट का पिछले दिनों ही सीएम अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था। इस दौरान गहलोत सरकार की करीब-करीब पूरी कैबिनेट कोटा पहुंची थी, इस रिवर फ्रंट को देश का बेहतरीन पर्यटन प्वाइंट बताया जा रहा है, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: कोटा में PM मोदी की चुनावी सभा आज, संभाग की 17 विधानसभा सीटों पर क्या रहेगा इसका असर

हादसे की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) करेगें
जिला कलक्टर एमपी मीणा ने चंबल रिवर फ्रंट पर लगी घंटी को सांचे से निकलवाने के काम के दौरान हाइड्रा मशीन द्वारा पट्टे खिसकाए जाने के हादसे में इंजीनियर देवेंद्र आर्य व सहयोगी छोटू की मृत्यु के मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर को तुरंत प्रभाव से जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि हादसे की तुरंत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan Elections 2023: Congress run out due to corruption, BJP will score century at every booth- PM Modi

Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस करप्शन से रन आउट, भाजपा हर बूथ पर लगाएगी सेंचुरी- PM मोदी

Yunus Khan, close to Vasundhara Raje, made the contest triangular, posing a big challenge to BJP.

Rajasthan Elections- वसुंधरा राजे के करीबी युनुस खान ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना, BJP के सामने खड़ी कर दी बड़ी चुनौती