in ,

जाने किस समाज के नेताओं को कांग्रेस-बीजेपी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट

जाने किस समाज के नेताओं को कांग्रेस-बीजेपी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट

Rajasthan Assembly Elections 2023 के लिए 26 दिन बाद मतदान होना है और करीब 37 से 38 दिन बाद विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की मतगणना होगी। लेकिन अभी तक राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी नहीं कर पाई है। दोनों ने अपनी उम्मीदवारों की तीन-तीन सूचीयां जारी की है। जिनके आधार पर दोनों ही पार्टियों कि तरफ से कहा जा रहा है कि उन्होंने हर वर्ग के दावेदार को टिकट दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही सबसे ज्यादा टिकट जाट और राजपूत समाज को दिए है।

गौरतलब हैं कि राजस्थान में जाटों की आबादी करीब 14 फीसदी है दिए उन्हें सबसे बड़ा वोट बैंक माना जाता है। आंकड़ों की माने तो सरकार में करीब 30 से 40 विधायक जाट ही होंगे। बता दे कि मौजूदा कांग्रेस की सरकार में भी 33 विधायक जाट समाज से आते हैं।

वहीं 2018 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राजपूत समाज की नाराजगी का भारी नुकसान उठाना पड़ा। वह कितना पड़ा क्योंकि उससे करीब एक से डेढ़ साल पहले ही आनंदपाल एनकाउंटर हुआ था। लेकिन इस बार अब तक जारी तीनों सूचियां में भाजपा ने राजपूत समाज के उम्मीदवारों को भी टिकट दिए हैं। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों कि माने तो बीजेपी अपने कोर वोट बैंक यानी राजपूत समाज को किसी भी हाल में टूटने नहीं देना चाहती। वहीं अब तक जारी हुई सूची में बीजेपी ने 10ः टिकट राजपूत समाज जबकि कांग्रेस ने 5ः टिकट राजपूत समाज को दिए गए है। हालांकि अभी दोनों ही पार्टीयों कि लिस्ट आना बाकी है ऐसे में यह टिकट अनुपात और ज्यादा बढ़ सकता है। वही जाट समाज को भीं बीजेपी 21 और कांग्रेस से 15 टिकट दे चुकी है।

राजनीतिक जानकारों कि माने तो राजस्थान (Rajasthan) में केवल यह दो सामाज ऐसे हैं जिनके वोट इलाके में एक तरफा या फिर जिस नेता को मिलते हैं यानि जिस तरफ इनका रुझान रहता है, ज्यादा संभावनाएं उसी की जीत की होती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नेता ही नही सरकारी कर्मचारियों को भी है चुनाव लड़ने का नशा, कईयों ने छोड़ी नौकरी

नेता ही नही सरकारी कर्मचारियों को भी है चुनाव लड़ने का नशा, कईयों ने छोड़ी नौकरी

सचिन पायलट का सारा हुआ तलाक... एफिडेविट से बड़ा खुलासा, 19 साल पहले हुई थी शादी

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक… एफिडेविट से बड़ा खुलासा, 19 साल पहले हुई थी शादी