सुपरस्टार शाहरुख खान की मच-एंटीसिपटेड फिल्म डंकी को फाइनली सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया। पठान और जवान के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर छा जाने के लिए तैयार हैं। फैंस की माने तो शाहरुख इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म से हिट की हैट्रिक लगाने को तैयारा मे है। सेंसर से थोड़ी कांट-छांट के बाद फिल्म मल्टीपलेक्स स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है।
डंकी फिल्म में वेसे तो ज्यादा कट्स नही लगाए गए। पर एक वॉर्निंग, शब्दो के बदलाव और सीन की एडजस्टमेंट जरूर की गई। जानकारी के अनुसार डंकी की ड्यूरेशन 2 घंटे 41 मिनट अप्रूव की गई। सेंसर बोर्ड ने 15 तारीख को फिल्म का रिव्यू किया है। इसके बाद इसे U@A सर्टिफिकेट दिया गया। कुछ मामूली से कट्स लगाने के बाद फिल्म को बोर्ड ने पर्मिशन दी है। सीबीएफसी ने जो कट्स लगाए उनमे जूनियर एक्टर्स के कुछ सीन शामिल हो सकते हैं। बोर्ड ने मेकर्स से कुछ सीन पर वैधानिक चेतावनी लगाने को कहा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की शुरुआत मे और दूसरे भाग की शुरुआत से ठीक पहले धूम्रपान विरोधी हेल्थ स्पॉट्स को शामिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ शुरुआत के एक सीन मे एक शब्द को संशोधित कर अप्रवासी यानी इमिग्रेंट्स कर दिया गया।
फिल्म का एक जरूरी सीन है, जहां बोर्ड ने मेकर्स को निर्देश दिए हैं कि एक वैधानिक चेतावनी लगाई जाए। जिसके तहत लिखा जाए कि आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नही। फिल्म के ट्रेलर मे एक चिता के जलने का सीन है। जिसे विक्की कौशल के कैरेक्टर का डेथ सीन बताया जा रहा है। एक और सीन को सेंसर ने अपने हिसाब से एडजस्ट किया। इंटरवल से पहले शाहरुख हार्डी यूनिफॉर्म पहने घोड़े पर सवार होकर शादी रचाने जा रहे है। सेंसर ने सीन पर भी स्पेशल निर्देश दिए। डंकी को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फैंस के बीच शाहरुख की फिल्म का जबरदस्त क्रेज है। फिल्म मे शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बमन ईरानी और विक्रम कोचर भी हैं। फिल्म ऐसे लोगों की कहानी दिखाती है। जो किसी भी हाल में देश छोड़कर कमाने के लिए विदेश जाना चाहते है।